सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका तलाश रहे युवाओं को कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) एक बेहतरीन अवसर दे रहा है. हाल में एसएससी ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 5846 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर, 2020 है.
-
कुल पद – 5846
-
कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष (ओपन) : 3433
-
कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) महिला : 1944
-
कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष (बैकलॉग एससी-19 एवं एससी-15 ) : 226
-
कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष एक्स-सर्विसमेन (कमांडो) (बैकलॉग एससी-34 एवं एसटी-19) : 243
शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10+2 सीनियर सेकेंड्री पास होना चाहिए. योग्यता संबंधी अन्य जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें. आयु सीमा इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई, 2020 से की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल लेवल-3 के अनुसार 21,700-69,100 रुपये व अन्य भत्ते प्रतिमाह दिये जायेंगे. चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंकों, फिजिकल एंडुरेंस टेस्ट और मेजरमेंट टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें. आवेदन शुल्क आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये जमा करना होगा. महिला उम्मीदवारों एवं एससी, एसटी और पूर्व सैनिकों के आरक्षण के लिए पात्र उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है. आवेदन शुल्क का भुगतान वीजा, मास्टर कार्ड, क्रेडिट या डेबिट या फिर बीएचआईएम यूपीआई, नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 7 सितंबर, 2020ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि : 11 सितंबर, 2020चालान के जरिये फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 14 सितंबर 2020फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 14 सितंबर, 2020कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तिथि : 27 नवंबर से 14 दिसंबर, 2020कैसे करें आवेदन पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए वेबसाइट https://ssc.nic.in/Registration/Home के माध्यम से 7 सितंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.