Sarkari naukri : छत्तीसगढ़ में होम गार्ड की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी, इस दिन से आवेदन शुरु
छत्तीसगढ़ में अग्निशमन एवं आपातलकालीन सेवाएं विभाग ने होम गार्ड की भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. आवेदन शुरु होने की तिथि 10 जुलाई 2024 से निर्धारित की गई है. भर्ती के लिए कुल 2215 वैकेंसी जारी की गई है.
छत्तीसगढ़ में नगर सेना अग्निशमन एवं आपातलकालीन सेवाएं विभाग ने होम गार्ड की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई 2024 से शुरु कर दी जाएगी.
विस्तार में
सरकारी नौकरी के इच्छूक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए नगर सेना अग्निशमन एवं आपातलकालीन सेवाएं विभाग ने होम गार्ड की भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. आवेदन पत्र ऑनलाइन के माध्यम से जमा की जाएगी. आवेदन शुरु होने की तिथि 10 जुलाई 2024 से निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिए कुल 2215 वैकेंसी जारी की गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक जारी रहेगी. महिला नगर सैनिकों की नियुक्ति महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी समेकित कार्य योजना के तहत छात्राओं के आवासीय संस्थाओं में की जाएगी.
also read – Forest Officer कैसे बनें , जानें योग्यता और सैलरी
पात्रता
- योग्यता – इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है.
- सामान्य, ओबीसी, एससी कैटेगरी : 10वीं पास.
- एसटी – 8वीं पास.
- आयु सीमा – 18 – 40 साल.
- सीना – बिना फुलाए – 81 सेमी, फुलाकर – 86 सेमी.
- ऊंचाई – 168 सेमी .
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
अनारक्षित | 300 रुपये |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 300 रुपये |
अनुसूचित जाति | 200 रुपये |
अनुसूचित जनजाति | 200 रुपये |
चयन प्रक्रिया
Sarkari naukri : इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके बाद जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तिर्ण होते हैं, उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इस फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवार की ऊंचाई 168 सेमी और सीना बिना फुलाए 81 सेमी, और फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए.
भर्ती विवरण
भर्ती संख्या | 2215 |
आवेदन शुरु होने की तिथि | 10 जुलाई 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 10 अगस्त 2024 |
चयन प्रक्रिया | लिखित और फिजिकल टेस्ट |
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले cggov. के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
- अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.