Sarkari Naukri: पश्चिम बंगाल में टेट परीक्षा की अधिसूचना जारी, 31 जनवरी को होगी परीक्षा
Sarkari Naukri: पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने टीजर एलिजिबिलिटी टेस्ट (West Bengal TET-2017) की तारीख की घोषणा कर दी है. बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, यह परीक्षा 31 जनवरी, 2021 को आयोजित की जायेगी.
Sarkari Naukri, WB TET 2021 Exam Update: पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने टीजर एलिजिबिलिटी टेस्ट (West Bengal TET-2017) की तारीख की घोषणा कर दी है. बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, यह परीक्षा 31 जनवरी, 2021 को आयोजित की जायेगी.
पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने जो अधिसूचना जारी की है, उसमें कहा गया है कि टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट ( टेट-2017) 31 जनवरी को दोपहर एक बजे से 3:30 बजे तक होगी.
इस परीक्षा में लगभग 2.5 लाख परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है. यह परीक्षा वही लोग दे सकते हैं, जिन्होंने वर्ष 2017 में जारी की गयी टेट की अधिसूचना के बाद ऑनलाइन आवेदन किया था.
Also Read: बंगाल में TMC की मदद करने और BJP को हराने के लिए 100 से ज्यादा उम्मीदवार उतारेगी शिव सेना
यह परीक्षा तीन साल तक नहीं हुई है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जायेगा. वहीं, से अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि तीसरी टेट परीक्षा ऑफलाइन मोड में 31 जनवरी को आयोजित की जायेगी. इसी घोषणा के आधार पर प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा की अधिसूचना जारी की है.
Also Read: ममता को झटका: कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने अरिंदम भट्टाचार्य तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल
Posted By : Mithilesh Jha