Sarkari Naukri,SBI Circle Based Officer Recruitment 2020: एसबीआई ने निकाली बंपर वैकेंसी, हिंदी भाषी छात्र इस कैडर से करेंगे अप्लाई तो मिलेगा फायदा
SBI Circle Based Officer Recruitment 2020, Sarkari Naukri, Government Exam Update: भारतीय स्टेट बैंक ने सर्कल आधारित अधिकारियों या एसबीआई सीबीओ 2020 @ sbi.co.in की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. एसबीआई सीबीओ भर्ती के लिए कुल 3850 रिक्तियां हैं और इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 16 तक सक्रिय है अगस्त 2020.
SBI Circle Based Officer Recruitment 2020: भारतीय स्टेट बैंक ने सर्कल आधारित अधिकारियों या एसबीआई सीबीओ 2020 @ sbi.co.in की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. एसबीआई सीबीओ भर्ती के लिए कुल 3850 रिक्तियां हैं और इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 16 तक सक्रिय है अगस्त 2020. बैंकों में एक अधिकारी के रूप में और क्षेत्रीय भाषा की दक्षता के साथ 2 साल के न्यूनतम अनुभव वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं और यदि आप एसबीआई सीबीओ 2020 भर्ती में रुचि रखते हैं तो आप पूरी पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं.
हिंदी भाषी छात्र इस कैडर से कर सकते हैं अप्लाई
भारतीय स्टेट बैंक ने सर्कल आधारित अधिकारियों के लिए क्षेत्रिय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है, इसलिए हिंदी भाषी छात्रों को मध्य प्रदेश कैडर से इस फॉर्म के लिए अप्लाई करना फायदेमंद साबित हो सकता है. मध्य प्रदेश से 294 और छत्तीसगढ़ से 104 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
विभिन्न कैडरों के लिए निकाली गई हैं 3,850 वैकेंसी
विभिन्न कैडरों में कुल 3,850 वैकेंसी निकाली गयी है. इन पदों के लिए www.sbi.co.in पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इस पद के लिए आगामी 16 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. एसबीआई में सीबीओ के कुल स्वीकृत पदों में से गुजरात के लिए 750, कर्नाटक के लिए 750, मध्य प्रदेश के लिए 296, छत्तीसगढ़ के लिए 104, तमिलनाडु के लिए 550, तेलंगाना के लिए 550, राजस्थान के लिए 300, महाराष्ट्र (मुंबई को छोड़कर) के लिए 517 और गोवा के लिए 33 वैकेंसी निकाली गयी है.
एसबीआई सीबीओ भर्ती 2020
-
ऑनलाइन आवेदन की तिथि-27 जुलाई 2020 से शुरू करें
-
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-16 अगस्त 2020
-
सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क- रु 750 और
-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी के लिए-कोई शुल्क नहीं
कितना होना चाहिए अनुभव
इस पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार के पास देश के किसी कमर्शियल बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में बतौर ऑफिसर के पद काम करने का कम से कम दो साल का अनुभव होना जरूरी है.
अधिकतम आयु सीमा
अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष. उम्र की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी. इसका मतलब यह कि उम्मीदवार का जन्म 02 अगस्त 1990 से पहले न हुआ हो. अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग के कंडीडेट को 5 साल और ओबीसी कंडीडेट को 3 साल की छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
एसबीआई के सीबीओ पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. किसी भी विषय के युवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वेतनमान
एसबीआई के सीबीओ ऑफिसर के पद पर नियुक्त होने वाले कंडीडेट के लिए JMGS-I ( 23700-980/7-30560-1145/2-32850- 1310/7-42020) का वेतनमान निर्धारित किया गया है.
क्या है चयन प्रक्रिया
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले की शॉर्टलिस्ट तैयार की जाएगी और फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. शॉर्टलिस्ट करने के लिए बैंक लिखित परीक्षा आयोजित करना सकता है.