Sarkari Naurki 2021: 8वीं,12वीं पास छात्रों को मिल रहा है सरकारी नौकरी पाने का मौका, यहां देखें डिटेल

Sarkari Naurki 2021: स्टाफ नर्स और एएनएम पास कर सरकारी नौकरी तलाश कर रहें अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी,कोरबा, छत्तीसगढ़ ने स्टाफ नर्स, एएनएम सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदोंके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 9:47 AM

सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे छात्रों को स्टाफ नर्स, एएनएम सहित विभिन्न पदों पर आवेदन करने का सुनहरा मौका मिल रहा है. छत्तीसगढ़ मेडिकल विभाग में स्टाफ नर्स और ANM के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी. अभ्यर्थी इन पदों के लिए 16 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 157 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

CG Government Jobs 2021: वैकेंसी डिटेल

नर्सिंग ऑफिसर- 60

स्टाफ नर्स- 12

ANM- 21

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- 8

वार्ड सहायक- 1

क्लीनर- 1

फील्ड सर्वेयर- 1

हाउसकीपिंग- 8

कुल – 157

CG Government Jobs 2021: शैक्षणिक योग्यता

नर्सिंग ऑफिसर और स्टाफ नर्स के पदों (Sarkari Naukri 2021 CG) पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी का पंजीकरण राज्य नर्सिंक काउंसिल में होना चाहिए. वहीं फील्ड सर्वेयर पद के लिए अभ्यर्थी साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए. वार्ड सहायक,क्लीनर और हाउसकीपिंग पद के लिए अभ्यर्थी का किसी भी बोर्ड से 8वीं पास होना अनिवार्य हैं.

CG Government Jobs 2021: आयु सीमा

18 से 40 साल के अभ्यर्थी इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी.

CG Government Jobs 2021: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपए और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियो को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.

CG Government Jobs 2021: मुख्य तिथियां

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 2 दिसंबर 2021

आवेदन की अंतिम तिथि – 16 दिसंबर 2021

CG Government Jobs 2021: इस तरह करें आवेदन

STEP 1: अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट korba.gov.in पर जाएं.

STEP 2: नोटिफिकेशन पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.

STEP 3: एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

STEP 4: एप्लीकेशन फॉर्म नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर भेज दें.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version