Sarkari Naurki, NHM Rajasthan CHO Recruitment 2020: चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (DMHFW), राजस्थान सरकार ने ट्विटर के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत एनएचएम राजस्थान सीएचओ भर्ती 2020 हेतु अधिसूचना जारी कर दी है. डीएमएचएफडब्ल्यू राजस्थान द्वारा जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. यह भर्ती (NHM Rajasthan CHO Recruitment 2020) प्रदेश के सभी जिलों में ब्लॉक लेवल पर संचालित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केंद्रों के लिए की जाएगी.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस एनएचएम राजस्थान सीएचओ रिक्रूटमेंट 2020 के लिए राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस एनएचएम राजस्थान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती 2020 (DMHFW Rajasthan NHM CHO Bharti 2020) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि की जानकारी निम्नवत है.
एनएचएम राजस्थान सीएचओ भर्ती 2020 की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी :
-
विभाग का नाम : चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्थान सरकार
-
मिशन का नाम : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (राज्य स्वास्थ्य समिति), राजस्थान
-
विज्ञापन संख्या : जल्द प्रकाशित होगा
-
रिक्तियों की संख्या : 6310 पद
-
पद का नाम : सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)
-
नौकरी का प्रकार : राजस्थान सरकारी नौकरी
-
आवेदन की तिथि : जल्द आवेदन लिए जायेंगे
-
आवेदन की तरीका : ऑनलाइन
-
आधिकारिक वेबसाइट : www.rajswasthya.nic.in
-
नौकरी का स्थान : राजस्थान
-
एनएचएम राजस्थान सीएचओ वैकेंसी 2020 विवरण :
पोस्ट का नाम रिक्तियों की संख्या वेतनमान
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO)- 6310 ₹ 15,000/- प्रति माह
जिले वार एनएचएम राजस्थान सीएचओ रिक्ति 2020 विवरण :
क्रमांक जिले का नाम
-
1. अजमेर
-
2. अलवर
-
3. बांसवाड़ा
-
4. बारां
-
5. बाड़मेर
-
6. भरतपुर
-
7. भीलवाड़ा
-
8. बीकानेर
-
9. बूंदी
-
10. चित्तौड़गढ़
-
11. चूरू
-
12. दौसा
-
13. धौलपुर
-
14. डूंगरपुर
-
15. हनुमानगढ़
-
16. जयपुर
-
17. जैसलमेर
-
18. जालौर
-
19. झालावाड़
-
20. झुंझुनू
-
21. जोधपुर
-
22. करौली
-
23. कोटा
-
24. नागौर
-
25. पाली
-
26. प्रतापगढ़
-
27. राजसमंद
-
28. सवाईमाधोपुर
-
29. श्रीगंगानगर
-
30. सीकर
-
31. सिरोही
-
32. टोंक
-
33. उदयपुर
-
कुल योग
-
6310 पद
एनएचएम राजस्थान सीएचओ रिक्रूटमेंट 2020 के लिए पात्रता मानदंड :
राजस्थान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर जॉब्स के लिए शैक्षिणिक योग्यता :
-
अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से जीएनएम / बीएससी (नर्सिंग) उत्तीर्ण होना चाहिए
-
भारत में किसी भी नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में दो वर्ष का प्रासंगिक कार्य अनुभव होना अनिवार्य है
-
उम्मीदवार को कंप्यूटर और इंटरनेट के उपयोग की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए
आयु सीमा (01 जनवरी 2020 को) : उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
राष्ट्रीयता : भारतीय
चयन प्रक्रिया : इस एनएचएम राजस्थान सीएचओ रिक्रूटमेंट 2020 (NHM Raj CHO Bharti 2020) में ब्रिज प्रोग्राम इन कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण हेतु कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा एवं दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के आधार पर तैयार मेरिट सूची से किया जायेगा.
आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ई-मित्रा / अन्य उल्लिखित ऑनलाइन विकल्प के माध्यम से करना होगा.
आवेदन शुल्क विवरण
-
अनारक्षित श्रेणी (पुरुष और महिला) -₹ 400/-
-
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC / MBC) नॉन क्रीमी लेयर -₹ 300/-
-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति -₹ 300/-
-
विशेष रूप से एबल्ड पर्सन / विधवा / तलाक सुधा महिला -₹ 200/-
एनएचएम राजस्थान सीएचओ भर्ती 2020 के लिए कैसे आवेदन करें :
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस राजस्थान एनएचएम सीएचओ भर्ती 2020 (NHM Rajasthan CHO Bharti 2020 Online Form) के लिए डीएमएचएफडब्ल्यू राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट (www.rajswasthya.nic.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक के माध्यम से निर्धारित दिनांक में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
DMHFW Rajasthan NHM CHO Bharti 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :
-
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : जल्द होगा जारी
-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : जल्द होगा जारी