ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम में निकली 10वीं, 12वीं पास छात्रों के लिए बंपर वैकेंसी

ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने अपर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर और मल्टी-टास्किंग स्टाफ 3887 पदों पर 10वीं, 12वीं, स्नातक पास के लिए बंपर भर्ती हेतु सरकारी नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2022 11:15 AM

ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम, ईएसआईसी भर्ती 2022 अधिसूचना विभिन्न के लिए जारी की गई है. योग्य उम्मीदवार 3847 यूडीसी, एमटीएस, स्टेनो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती 2022 के लिए योग्य महिला पुरुष उम्मीदवार ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर दिनांक 15 जनवरी 2022 से 15 फरवरी 2022 तक इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं

ESIC Recruitment 2022: भर्ती अभियान के बारे में अधिक जानकारी अब ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर उपलब्ध है. आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2021 से शुरू होगी.

ESIC Recruitment 2022: कैसे करें अप्लाई

ESIC ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया कि कुल 3847 पदों पर अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), स्टेनोग्राफर (Steno) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर वैकेंसी निकली है. कैंडिडेट्स 15 जनवरी, 2022 से इन पदों पर एप्लिकेशन भेज सकते हैं.

ESIC Recruitment 2022: पात्रता मानदंड

नौकरी के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों को 10वीं पास, 12वीं पास होना चाहिए या उनके द्वारा आवेदन किए गए पदों के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

ESIC Recruitment 2022: कौन कर सकेगा अप्लाई?

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अपर डिवीजन क्लर्क पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन (Job for Graduate) की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक के पास कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए.

वहीं स्टेनोग्राफर के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास होने के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग निर्धारित मानक के अनुसार आना चाहिए. इसके अलावा, एमटीएस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास (Job for 10th Pass) होना चाहिए. उम्मीदवार ध्यान दें कि प्रत्येक पद के लिए सेलेक्शन क्राइटेरिया अलग-अलग है.

ESIC Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंट तिथि

  • Date of notification 28 दिसंबर, 2021

  • The application process begins on 15 जनवरी 2022

  • Last date to apply 15 फरवरी, 2022

  • Date of the exam जल्द ही घोषित किया जाएगा

Next Article

Exit mobile version