लाइव अपडेट
जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के लिए दे सकते हैं आवेदन
जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने 8,575 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें हैं. इसके तहत क्लास-IV के पदों पर भर्ती की जाएगी. 40 वर्ष के कैंडिडेट इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 47,100 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.
राजस्थान में 2177 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है.
पोस्ट ऑफिस में बन सकते हैं ग्रामीण डाक सेवकों, दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
पोस्ट ऑफिस में इस भर्ती के तहत मध्य प्रदेश पोस्टल सर्किल, राजस्थान पोस्टल सर्किल और जम्मू-कश्मीर पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के कुल 6538 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.
जूनियर हिंदी अनुवादक के पदों पर हो रही हैं भर्तियां
केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर) ने जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT) के पदों पर नौकरी पाने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है. जो उम्मीदवार CRRI में नौकरी पाना चाहते हैं. वे आज ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अधिसूचना डाउनलोड कर पढ़ें.
सीआरपीएफ में हो रही है भर्ती
सीआरपीएफ में एसआई, एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए निकली हैं। 789 पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं. यदि आप पद के अनुसार निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं, तो 20 जुलाई से 31 अगस्त, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.