लाइव अपडेट
Punjab National Bank ने मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पद पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
पंजाब एंड सिंड बैंक, पीएनबी ने मैनेजर और सीनियर मैनेजर के 535 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि ये आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं.
MP हाईकोर्ट में सिविल जज के पदों पर निकली भर्ती, 22 सितंबर से आरंभ होंगे आवेदन
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल जज के 252 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे उम्मीदवार जो न्यूनतम योग्ताएं पूरी करते हों, वे अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर सकते हैं. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि इन पदों पर आवेदन अभी आरंभ नहीं हुए हैं.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में नौैकरी के लिए ऐसे करें आवेदन
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 145 प्रोजेक्ट और ट्रेनी इंजीनियर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. BEL में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों पर अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अंतिम तारीख 27-09-2020 तक सबमिट कर सकते हैं.
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पदों के लिए करें आवेदन
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पदों पर आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. आवदेन करने के लिए उम्मीदवार यूपीपीसीएल की वेबसाइट upenergy.in/uppcl की वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार 29 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें.
GDS के पदों पर 30 सितंबर तक कर दें आवेदन
डाक विभाग में GDS के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित की गई है. डाक विभाग में GDS के पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर 30 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
एसबीआई इस साल निकालेगा 14000 भर्तियां, पढ़ें डिटेल्स
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में भर्ती की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर आई है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया {SBI} ने कहा है कि उसकी इस वर्ष 14000 लोंगों को भर्ती करने की योजना है.
डिप्लोमा डिग्री वालों को मिल रही है बिहार में सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन
बिहार के पब्लिश हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए 288 रिक्तियां जारी की हैं. इन पदों पर डिप्लोमा किए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. जारी पदों पर आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं, वहीं उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 27,000 रुपये/माह दिए जाने का प्रावधान है.
Bureau Of Indian Standards ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, महीने के 1.77 लाख तक कमाने का मौका
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स, मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन (डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स), गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने ग्रुप ए, बी और सी पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू हो चुका है और इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है 26 सितंबर 2020.
BEL में प्रोजेक्ट और ट्रेनी इंजीनियर की बंपर भर्ती, 27 सितंबर तक कर सकते है अप्लाई
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 145 प्रोजेक्ट और ट्रेनी इंजीनियर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. BEL में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों पर अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अंतिम तारीख 27-09-2020 तक सबमिट कर सकते हैं.
राजस्थान में ईसीजी टेक्नीशियन के 195 पदों की भर्तियां, 4 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल स्टाफ सलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने ईसीजी टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 सितंबर से बढ़ाकर 4 नवंबर 2020 कर दी है. जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन फॉर्म अप्लाई नहीं कर पाए थे. वे अब 12 सितंबर से 4 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं.