लाइव अपडेट
रेलवे में भर्ती, आज ही करें आवेदन
सेंट्रल रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. रेलवे में इस भर्ती के तहत भुसावल डिवीजन में पैरामेडिकल स्टाफ के 48 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और एक्स-रे टेक्नीशियन के पद शामिल हैं.
SSB में 10वीं पास के लिए नौकरी
सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने कांस्टेबल के पदों पर महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए वैकेंसी निकाली है. इस पद पर 1522 उम्मीदवारों की भर्ती होगी. जारी पदों पर 29 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.
BPSC: लेक्चरर के पदों पर ऐसे करें आवेदन
लेक्चरर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन सबमिट करें. उसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर मांगे गए दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते 'ज्वॉइंट सेक्रेटरी-को-एग्जामिनेशन कंट्रोलर 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, पटना- 800001' पर 07 अक्टूबर से पहले तक भेज दें.
RBI में आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता
RBI Recruitment के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है. इसमें अकाउंट स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास CA की डिग्री होनी चाहिए.
राजस्थान में 12वीं पास के लिए शानदार नौकरी
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्टेनोग्राफर के 1211 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. स्टेनोग्राफर के पदों पर नौकरी पाने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
बिहार पुलिस दारोगा SI भर्ती मुख्य परीक्षा तिथि तय, जानें कब होगी?
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने दारोगा भर्ती मुख्य परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. यह परीक्षा अब 11 अक्टूबर को होगी. बीपीएसएससी एस आई भर्ती लिखित परीक्षा 2020 को प्रदेश के 13 जिलों में आयोजित करवाया जाएगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी.
नैनीताल बैंक में पीओ और क्लर्क की भर्ती, 155 पदों के लिए करें अप्लाई
नैनीताल बैंक लिमिटेड ने प्रोबेशनरी ऑफिसर और क्लर्क ग्रेड के पदों पर भर्ती के लिए पात्र कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक कैंडिडेट्स अपने आवेदन 15 सितंबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं.
एनएचडीसी में अप्रेंटिस के लिए निकली भर्ती, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन, पढ़ें डिटेल्स
नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NHDC) ने इजीनियरिंग में ग्रेजुएट को एक साल के अप्रेंटिसशिप के लिए आमंत्रित किया है. जो कैंडिडेट्स सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल समेत विभिन्न ट्रेड्स में इंजीनियरिंग किया है. वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.