22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Result Live: कोरोना काल में भी सरकारी विभागों में निकली थी 10,000 से भी ज्यादा नियुक्तियां

Sarkari Result 2021 Live Updates: सरकारी नौकरी पाने की इच्छा आज के दौर के लाखों युवा देख रहे हैं. कोरोना के इस दौर में भी हजारों नौकरियां उनका इंतजार कर रही है. बैंकिंग, रेलवे या एसएससी के अलावा कई ऐसे विभाग हैं, जिसकी सैकड़ों नियुक्तियां के लिए आप आवेदन कर सकते हैं. आपको बताएंगे कि कहां, कब और किस समय सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आपका इंतजार कर रहा है. सरकारी नौकरी से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें यहां...

लाइव अपडेट

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में करें आवेदन

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कोलकाता, पश्चिम बंगाल मेट्रो रेल परियोजना के लिए विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है. फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर और प्लंबर के लिए कुल 123 रिक्तियां जारी की गई हैं

राइट्स लिमिटेड के 146 रिक्त पदों पर होंगी नियुक्तियां

राइट्स लिमिटेड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. जारी अधिसूचना के अनुसार, ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ट्रेड अप्रेंटिस (आईटीआई पास) के कुल 146 रिक्तियों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी. 22 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी 12 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने आवेदन तिथि आगे बढ़ाई

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के जरिए होने वाली 385 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी इन रिक्तियों के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

बिहार में होगी पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को जल्द भरने के आदेश दिए गए हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह निर्णय राज्य के प्रधान सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.

10वीं और 12वीं पास के लिए सेना में हो रही है भर्ती

भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा के सपने देखने वाले 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका है. वायुसेना और नौसेना में 4000 से अधिक रिक्त पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. वायुसेना में स्टेनोग्राफर, कुक, हाउस कीपिंग स्टाफ, एमटीएस, लोवर डिवीजन क्लर्क, सीएस, कारपेंटर, लाउंड्रीमैन, आया, हिंदी टाइपिस्ट जैसी नौकरियां हैं. जबकि नौसेना में आर्टिफिशर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स पद पर भर्तियां की जानी हैं.

भारतीय खेल प्राधिकरण में 320 पदों पर होंगी भर्तियां

भारतीय खेल प्राधिकरण ने कोच और असिस्टेंट कोच के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जारी अधिसूचना के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 320 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी. 20 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें