Sarkari Naukri, SBI PO Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कर रहा है 2,000 पीओ पदों के लिए बंपर बहाली, जानें पूरी डिटेल

Sarkari Naukri, SBI PO Recruitment 2020, Government Exam Updates: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने इस वर्ष प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करके उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है. एसबीआई पीओ 2020 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 14 नवंबर 2020 को जारी कर दिया गया है. एसबीआई पीओ एप्लीकेशन फॉर्म 2020 आप SBI की ऑफिसियल वेबसाइट www.sbi.co.in के करियर ऑप्शन पर जाकर भर सकते हैं. वे उम्मीदवार जो भी एसबीआई में पीओ के पद पर कार्य करना चाहते हैं वे 4 दिसंबर 2020 तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म अवश्य भर लें. उम्मीदवार हमारे इस इस पेज पर दी गयी लिंक्स के माध्यम से अपना एसबीआई पीओ 2020 एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि महत्वपूर्ण चीजें प्राप्त कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2020 3:09 PM

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने इस वर्ष प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करके उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है. एसबीआई पीओ 2020 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 14 नवंबर 2020 को जारी कर दिया गया है. एसबीआई पीओ एप्लीकेशन फॉर्म 2020 आप SBI की ऑफिसियल वेबसाइट www.sbi.co.in के करियर ऑप्शन पर जाकर भर सकते हैं. वे उम्मीदवार जो भी एसबीआई में पीओ के पद पर कार्य करना चाहते हैं वे 4 दिसंबर 2020 तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म अवश्य भर लें. उम्मीदवार हमारे इस इस पेज पर दी गयी लिंक्स के माध्यम से अपना एसबीआई पीओ 2020 एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि महत्वपूर्ण चीजें प्राप्त कर सकते हैं.

SBI PO 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आपको बता दें कि पिछले वर्ष 2019 में एसबीआई पीओ भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 2 अप्रैल से 22 अप्रैल 2019 तक उपलब्ध थे और इस वर्ष की भर्ती के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एप्लीकेशन फॉर्म थोड़ा देर से 14 नवंबर 2020 को जारी किया है. SBI PO 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जाँच के लिए आप नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं.

(SBI PO 2020) : महत्वपूर्ण तिथियां – आयोजन तिथियां

  • आवेदन पत्र जारी होने कि तिथि – 14 नवंबर 2020

  • आवेदन पत्र भरने और शुल्क जमा करने कि अंतिम तिथि – 4 दिसंबर 2020

  • प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर जारी होने कि तिथि – दिसंबर 2020 तीसरा सप्ताह

  • ऑनलाइन प्री एग्जाम -31 दिसंबर 2020 और 2, 4, 5 जनवरी 2021

  • प्री एग्जाम रिजल्ट जनवरी – 2021 तीसरा सप्ताह

  • ऑनलाइन मेन एग्जाम कॉल लेटर – जनवरी 2021 तीसरा सप्ताह

  • ऑनलाइन मुख्य परीक्षा – 29 जनवरी 2021

  • मुख्य परीक्षा रिजल्ट – फरवरी 2021 का 3rd/4th सप्ताह

  • ग्रुप एक्सरसाइज और साक्षात्कार कॉल लेटर – फरवरी 2021 का 3rd/4th सप्ताह

  • ग्रुप एक्सरसाइज और साक्षात्कार की तिथि – फरवरी/मार्च 2021

  • फाइनल रिजल्ट जारी होने कि तिथि – मार्च 2021 अंतिम सप्ताह

(SBI PO 2020) : पद का नाम- प्रोबेशनरी ऑफिसर

पदों की कुल संख्या- 2000

वैकेंसी वर्ग

  • एससी – 150

  • एसटी – 300

  • ओबीसी – 540

  • ईडब्ल्यूएस – 200

  • जनरल – 810

  • कुल – 2000

(SBI PO 2020) : योग्यता

  • किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए

  • ग्रेजुएशन फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्‍ट होनी चाहिए

(SBI PO 2020) : वेतनमान

  • बेसिक सैलरी 27,620/-

  • सालाना पैकेज 8.20 लाख से 13.08 लाख के बीच रहेगा

(SBI PO 2020) : आयु सीमा

1 अप्रैल 2020 के अनुसार

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए

(SBI PO 2020) : आयु छूट

  • एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तक की छूट दी गई है

  • ओबीसी और नॉन क्रीमिलियर वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष तक की छूट दी गई है

  • विकलांग उम्मीदवारों में जो एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवार हैं उनको 15 वर्ष तक की छूट दी गई है

  • विकलांग उम्मीदवारों में जो ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार हैं उनको 13 वर्ष तक की छूट दी गई है

  • विकलांग उम्मीदवारों में जो जनरल और ईडब्लयूएस वर्ग के उम्मीदवार हैं उनको 5 वर्ष तक की छूट दी गई है

(SBI PO 2020) : एग्जाम पैटर्न 2020

परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार है-

  • प्री एग्जाम (प्रारंभिक परीक्षा)

  • मेन एग्जाम (मुख्य परीक्षा)

प्री एग्जाम में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी जिसमें 100 अंकों के ऑब्जेकिटव प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा 1 घंटे के लिए निर्धारित की गई है. परीक्षा में 3 खंड (प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समय के साथ) आयोजित किया गया है जो निम्न प्रकार है-

  • इंग्लिश लैंग्वैज- 30

  • मात्रात्मक रूझान- 35

  • रीजनिंग एबिलिटी- 35

मेन एग्जाम

मुख्य परीक्षा में डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और वस्तुनिष्ठ टेस्ट होगा जिसमें वस्तुनिष्ठ टेस्ट 200 होगा तो वहीं डिस्क्रिप्टिव टेस्ट 50 अंको का होगा. वस्तुनिष्ठ टेस्ट अवधि तीन घंटे होगी तो वहीं डिस्क्रिप्टिव टेस्ट की अवधि 30 मिनट आयोजित की जायेगी. वस्तुनिष्ठ टेस्ट निम्न आधार पर आयोजित किया जायेगा जो निम्न प्रकार है.

  • रीज़निंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड में 45 अंकों के प्रश्न होंगे

  • डेटा विश्लेषण और व्याख्या 35 में अंकों के प्रश्न होंगे

  • सामान्य / अर्थव्यवस्था / बैंकिंग जागरूकता में 40 अंकों को प्रश्न होंगे

  • इंग्लिश लैंग्वैंज में 35 में अंकों के प्रश्न होंगे

एसबीआई पीओ रिजल्ट 2020

परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. सभी टेस्ट का रिजल्ट अलग- अलग तिथियों पर जारी किया जायेगा. रिजल्ट जारी होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा जिसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गई डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट देख सकते हैं. प्री और मेन टेस्ट में जो उम्मीदवार पास हो जायेंगे उन उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्‍यू देना होगा उसके बाद उम्मीदवारों को फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा. जो उम्मीदवार पास होंगे वह एसबीआई में पीओ पद के लिए चुने जायेंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version