SBI 2024 : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है. जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं किए हैं वह 8 अगस्त से पहले आवेदन कर लें.

By Vishnu Kumar | August 5, 2024 7:17 PM

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. वे अभ्यर्थी जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं. वह 8 अगस्त से पहले आवेदन कर लें. आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 है.

SBI में आवेदन की अंतिम तिथि

अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. भर्ती की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है. फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवेदक को एसबीआई (SBI) के संबंधित वेबसाइट पर जाना होगा. इस भर्ती के तहत कुल 1040 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं. उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषयों में पदानुसार ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किया होना चाहिए. जिसमें एमबीए /पीजीडीएम/ पीजेडीबीएम/ एमटेक/ बीई/ बीटेक का डिग्री होना आवश्यक है.

आवेदन करने वाले आवेदक का उम्र 23 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होने चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियम अनुसार छूट भी दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि फॉर्म अप्लाई करते समय अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें और अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

वर्गआवेदन शुल्क
जनरल750 रुपए
ओबीसी750 रुपए
ईडब्ल्यूएस750 रुपए
एससीनिशुल्क
एसटीनिशुल्क
पीएचनिशुल्क

स्वयं आवेदन करें

  • 1. सबसे पहले SBI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • 2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • 3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  • 4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • 5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.

also read- Wipro कंपनी में जॉब कैसे पाएं, देखें योग्यता

also read- RPSC : राजस्थान में सहायक अभियंता की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 14 अगस्त से आवेदन शुरू

Next Article

Exit mobile version