20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI Asha Scholarship 2024 : मेधावी छात्र एसबीआई आशा स्कॉलरशिप के लिए करें अप्लाई

एसबीआई फाउंडेशन की ओर से एसबीआई आशा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. कक्षा छठवीं से लेकर बारहवीं तक के स्कूली छात्र एवं स्नातक, स्नातकोत्तर, आईआईटी व आईआईएम के मेधावी छात्र शिक्षा में आर्थिक सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. जानें आप कैसे उठा सकते हैं इस स्कॉलरशिप का लाभ...

SBI Asha Scholarship 2024 : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) फाउंडेशन ने एसबीआई आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम का तीसरा संस्करण शुरू किया है. यह स्कॉलरशिप छठवीं से लेकर बारहवीं तक के छात्रों के लिए है और उन छात्रों के लिए भी है, जो शीर्ष 100 की श्रेणी में शामिल एनआईआरएफ विश्वविद्यालयों/ कॉलेजों, आईआईटी या आईआईएम अध्ययन कर रहे  हैं. चयनित छात्र आगे की पढ़ाई के लिए 15 हजार से  7.5 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं.  

स्कूली छात्रों को मिलनेवाले लाभ 

वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में छठी से लेकर बारहवीं तक के छात्र एसबीआई आशा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करनेवाले छात्र ने पिछले शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों. आवेदक की सकल वार्षिक पारिवारिक आय 3,00,000 रुपये तक या उससे कम होनी चाहिए. चयनित छात्रों में प्रत्येक को 15,000 रुपये की राशि दी जायेगी. 

इसे भी पढ़ें : माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में नॉन-एग्जीक्यूटिव 176 वेकेंसी

स्नातक श्रेणी में है 50,000 तक की स्कॉलरशिप

एसबीआई आशा स्कॉलरशिप स्नातक श्रेणी के तहत भारत के एक प्रमुख विश्वविद्यालय या कॉलेज, जिसका नाम नवीनतम एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार शीर्ष 100 संस्थानों में शामिल हो, से स्नातक पाठ्यक्रम (किसी भी वर्ष) में अध्ययन कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करनेवाले छात्रों का पिछले शैक्षणिक वर्ष में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करना आवश्यक है. आवेदकों की सकल वार्षिक पारिवारिक आय 6,00,000 रुपये तक होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी. 

पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए है 70,000 की स्कॉलरशिप

एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार शीर्ष 100 संस्थानों की सूची में शामिलविश्वविद्यालय/कॉलेज से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (किसी भी वर्ष) की पढ़ाई कर रहे छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्र ने पिछले शैक्षणिक वर्ष में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों एवं उसकी सकल वार्षिक पारिवारिक आय 6,00,000 रुपये तक होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 70,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जायेगी. 

आईआईटी व आईआईएम के छात्रों को भी मिलेगा लाभ 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) से स्नातक (किसी भी वर्ष) कर रहे छात्र एसबीआई आशा स्कॉलरशिप के माध्यम से 2,00,000 रुपये तक स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं. वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) से एमबीए/ पीजीडीएम कर रहे छात्र इस स्कॉलरशिप के जरिये 7,50,000 रुपये तक का आर्थिक सहयोग प्राप्त कर सकते हैं. 

आवेदन कर तरीका 

एसबीआई आशा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को मांगे गये दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 
अंतिम तिथि : 1 अक्तूबर, 2024. 
विवरण देखें : https://www.sbifashascholarship.org

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें