SBI CBO Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, आज है आवेदन की अंतिम डेट, ऐसे करें अप्लाई
SBI CBO recruitment 2021: आज, 29 दिसंबर, विभिन्न सर्कल / राज्य में 1200+ अधिकारी रिक्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई के करियर पेज sbi.co.in/careers पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
SBI CBO recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक, सर्किल आधारित अधिकारी (एसबीआई सीबीओ) 1226 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आज ही समाप्त होगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
SBI CBO recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन
1. SBI’s की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाएं.
2. वहां दिये गए लिंक APPLY ONLINE पर क्लिक करें.
3. रजिस्टर करें और पदों के लिये अप्लाई करें.
4. एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म जमा करें.
5. फॉर्म का प्रिंटआउट लें.
SBI Recruitment 2021: राज्यों के अनुसार वैकेंसी डिटेल
-
गुजरात- 354
-
कर्नाटक- 278
-
तमिलनाडु- 276
-
मध्य प्रदेश- 162
-
राजस्थान- 104
-
छत्तीसगढ़- 52
SBI CBO Recruitment 2021: जरूरी तिथियां
सीबीओ के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि- 29 दिसंबर, 2021
ऑनलाइन शुल्क भुगतान- 9 दिसंबर से 26 दिसंबर, 2021
आवेदन पत्र संपादित करने की अंतिम तिथि- 29 दिसंबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि- 13 जनवरी, 2022
एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड- 12 जनवरी, 2022 (टेंटेटिव)
एसबीआई सीबीओ परीक्षा तिथि- बाद में घोषित की जाएगी
SBI CBO Recruitment 2021: आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
SBI CBO Recruitment 2021: आयु सीमा
उम्मीदवार को आवेदन करना चाहिए जो “01.12.2021 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं हैं, अर्थात उम्मीदवारों का जन्म 01.12.2000 के बाद और 02.12.1991 (दोनों दिन सम्मिलित) से पहले नहीं हुआ होगा.”
SBI CBO Recruitment 2021: योग्यता
उम्र सीमा: 21 साल से 30 साल के उम्मीदवार इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्राप्त होगी. ऑनलाइन भर्ती परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित होने वाली है. आवेदक 12 जनवरी, 2021 से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
SBI CBO Recruitment 2021: कैसे होगा कैंडीडेट्स का चयन
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा निकाली गई सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) की भर्ती में उम्मीदवारों का चयन 3 राउंड में होगा. पहला राउंड ऑनलाइन लिखित परीक्षा, दूसरा राउंड स्क्रीनिंग और तीसरा राउंड इंटरव्यू का होगा. इन सभी राउंड्स को क्लीयर करने के बाद ही कैंडीडेट्स का चयन होगा.