Sarkari Naukri 2020 : SBI में सीबीओ पोस्ट पर बंपर भर्ती, आवेदन और चयन की ये है प्रक्रिया…

एसबीआई में सीबीओ के कुल स्वीकृत पदों में से गुजरात के लिए 750, कर्नाटक के लिए 750, मध्य प्रदेश के लिए 296, छत्तीसगढ़ के लिए 104, तमिलनाडु के लिए 550, तेलंगाना के लिए 550, राजस्थान के लिए 300, महाराष्ट्र (मुंबई को छोड़कर) के लिए 517 और गोवा के लिए 33 वैकेंसी निकाली गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2020 8:25 PM

Sarkari Naukri 2020 news updates : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) में सर्किल बेस्ट ऑफिसर (CBO) के पद के लिए बंपर भर्ती होने जा रही है. एसबीआई ने सीबीओ पद के लिए भर्तियां निकाली हैं. विभिन्न कैडरों में कुल 3,850 वैकेंसी निकाली गयी है. इन पदों के लिए www.sbi.co.in पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इस पद के लिए आगामी 16 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. एसबीआई में सीबीओ के कुल स्वीकृत पदों में से गुजरात के लिए 750, कर्नाटक के लिए 750, मध्य प्रदेश के लिए 296, छत्तीसगढ़ के लिए 104, तमिलनाडु के लिए 550, तेलंगाना के लिए 550, राजस्थान के लिए 300, महाराष्ट्र (मुंबई को छोड़कर) के लिए 517 और गोवा के लिए 33 वैकेंसी निकाली गयी है.

क्या है योग्यता?

एसबीआई के सीबीओ पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. किसी भी विषय के युवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विभिन्न राज्यों के लिए स्थानीय भाषा

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने वहां की स्थानीय भाषा की 10वीं या 12वीं में पढ़ाई की है.

कितना होना चाहिए अनुभव

इस पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार के पास देश के किसी कमर्शियल बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में बतौर ऑफिसर के पद काम करने का कम से कम दो साल का अनुभव होना जरूरी है.

अधिकतम आयु सीमा

अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष. उम्र की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी. इसका मतलब यह कि उम्मीदवार का जन्म 02 अगस्त 1990 से पहले न हुआ हो. अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग के कंडीडेट को 5 साल और ओबीसी कंडीडेट को 3 साल की छूट दी जाएगी.

वेतनमान

एसबीआई के सीबीओ ऑफिसर के पद पर नियुक्त होने वाले कंडीडेट के लिए JMGS-I ( 23700-980/7-30560-1145/2-32850- 1310/7-42020) का वेतनमान निर्धारित किया गया है.

क्या है चयन प्रक्रिया

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले की शॉर्टलिस्ट तैयार की जाएगी और फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. शॉर्टलिस्ट करने के लिए बैंक लिखित परीक्षा आयोजित करना सकता है.

नोटिफिकेशन के लिए लिंक पर करें डाइरेक्ट क्लिक

आवेदन फीस

सामान्य वर्ग, ओबीसी, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग : 750

एससी, एसटी, पीडब्लयू : कोई फीस नहीं

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version