SBI recruitment 2024 : बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 58 पदों पर मांगे हैं आवेदन

सरकारी नौकरी से जुड़ने के इच्छुक युवाओं से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | September 10, 2024 4:47 PM

SBI recruitment 2024 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ओर से कांट्रेक्ट के आधार पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 58 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.   

कुल पद 58 

स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर
डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट 
आईटी-आर्किटेक्ट 2
प्लेटफार्म ओनर 1
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट 
आईटी-आर्किटेक्ट 27
क्लाउड ऑपरेशंस 1
यूएक्स लीड 1
सिक्योरिटी एवं रिस्क मैनेजमेंट 1
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव 
आईटी-आर्किटेक्ट 16
क्लाउड ऑपरेशंस 2
क्लाउड सिक्योरिटी 1
डेटा सेंटर ऑपरेशंस 2
प्रोक्योरमेंट एनालिस्ट 4

आवश्यक योग्यता 

डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीई, बीटेक/एमसीए या एमटेक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, दस साल का अनुभव भी होना चाहिए. असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के लिए भी आवेदक को बीटेक/बीई या बीसीए पास होना चाहिए. इसके अलावा उन्हें भी दस साल का अनुभव होना चाहिए. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण जारी की गयी अधिसूचना से प्राप्त करें. 

इसे भी पढ‍़ें : राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में जूनियर एग्जीक्यूटिव समेत 100 वेकेंसी

आयु सीमा

डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 31 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट पदों के लिए आयु 29 से 42 वर्ष के बीच मांगी गयी है. वहीं सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आयु 27 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. साक्षात्कार 100 अंको का होगा, जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी.  

आवेदन शुल्क 

सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी एवं महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है.

ऐसे करें आवेदन

निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
अंतिम तिथि : 24 सितंबर, 2024.  
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://sbi.co.in/documents/77530/43947057/0309241-FINAL+ADV_CRPD_+SCO_2024-25+_+14_++NEW+GITC.pdf/c40f838a-e1df-bec7-e7c2-774af5084002?t=1725353492944

Next Article

Exit mobile version