SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल और सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं.
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 मई यानी आज से शुरू हुई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 जून 2022 है. वहीं आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.इन पदों पर आवेदन के लिए कुल 641 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 18 मई 2022
-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 07 जून 2022
-
SBI Recruitment 2022: कुल पदों पर वैकेंसी
-
चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (CMF-AC) – 503
-
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (CMS-AC) – 130
-
सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (SO-AC) – 8
-
चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (CMF-AC)– 36,000 रुपये प्रतिमाह
-
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (CMF-AC) – 41,000 रुपये प्रतिमाह
-
सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी) – 41,000 रुपये प्रतिमाह
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए.
इन पदों पर चयन प्रक्रिया इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
-
भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं
-
होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें
-
अब, एसबीआई में शामिल हों के तहत वर्तमान वैकेंसी का चयन करें
-
‘नियमित/अनुबंध के आधार पर भारतीय स्टेट बैंक में विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारियों की भर्ती’ के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
-
पंजीकरण करें और आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें