Scholarship 2024 : प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स कर रही छात्राओं के लिए है यू-गो स्कॉलरशिप 2024-25   

टीचिंग, नर्सिंग, फार्मेसी, मेडिसिन, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, लॉ आदि में प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स कर रही छात्राओं से यू-गो स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | September 11, 2024 4:52 PM

Scholarship 2024 : यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25, यू-गो की एक पहल है, जिसका उद्देश्य प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स कर रही युवा महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. यू-गो, कैलिफोर्निया, यूएसए में स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो भारत में महत्वाकांक्षी और होनहार युवा महिला छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने के लिए यह स्कॉलरशिप प्रदान करता है.

आवेदन के लिए पात्रता 

  • मान्यताप्राप्त संस्थान में टीचिंग, नर्सिंग, फार्मेसी, मेडिसिन, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, लॉ आदि में प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स कर रही युवा महिलाएं आवेदन के लिए पात्र हैं. 
  • आवेदक काे उपरोक्त स्ट्रीम के ग्रेजुएशन कोर्स के किसी भी वर्ष (अंतिम वर्ष को छोड़कर) में अध्ययनरत होना चाहिए. 
  • आवेदक को 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किये होना चाहिए. 
  • सभी स्रोतों से मिलाकर आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.  

इसे भी पढ़ें : एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए एग्रीकल्चर की छात्राओं से मांगे गये हैं आवेदन 

चयनित छात्राओं को मिलेंगे ये लाभ 

  • शिक्षण पाठ्यक्रमों के लिए दो वर्षों तक 40,000 रुपये प्रति वर्ष दिये जायेंगे. 
  • नर्सिंग और फार्मा पाठ्यक्रमों के लिए चार वर्षों के दौरान 40,000 रुपये प्रति वर्ष दिये जायेंगे. 
  • बीसीए, बीएससी आदि जैसे तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों के लिए प्रति वर्ष 40,000 रुपये दिये जायेंगे
  • इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, बीडीएस, कानून, वास्तुकला पाठ्यक्रमों आदि के चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रति वर्ष 60,000 रुपये दिये जायेंगे. 

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत 

  • 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट व पासिंग सर्टिफिकेट 
  • सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ ड्राइवर का लाइसेंस/ पैन कार्ड)
  • चालू वर्ष के प्रवेश प्रमाण (फीस रसीद/ प्रवेश पत्र/ संस्थान पहचान पत्र/ बोनाफाइड प्रमाण पत्र)
  • पारिवारिक आय प्रमाण (आईटीआर फॉर्म-16/ सक्षम सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र/ वेतन पर्ची)
  • शैक्षिक गतिविधियों पर खर्च किये गये धन के भुगतान की रसीद
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण
  • आवेदक का फोटो

ऐसे करें आवेदन 

इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक एवं पात्र छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. 
अंतिम तिथि : 30 सितंबर, 2024. 
विस्तार से जानने के लिए देखें : www.b4s.in/awsar/UGO3

Next Article

Exit mobile version