20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Scholarship : फ्री कोचिंग फॉर डीएनटी स्टूडेंट्स अंडर एसईईडी स्कीम के तहत मांगे गये हैं डीएनटी छात्रों से आवेदन

फ्री कोचिंग फॉर अंडर एसईईडी स्कीम, भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की एक पहल है, जिसका उद्देश्य विमुक्त (डीएनटी), घुमंतू (एनटी) और अर्ध-घुमंतू जनजातियों (एसएनटी) से संबंधित छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग के लिए सहायता प्रदान करना है. जानें विस्तार से...

Scholarship : भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने फ्री कोचिंग फॉर डीएनटी स्टूडेंट्स अंडर एसईईडी स्कीम ने विमुक्त (डीएनटी), घुमंतू (एनटी) और अर्ध-घुमंतू जनजातियों (एसएनटी) से संबंधित छात्रों से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस स्कीम का प्रमुख उद्देश्य विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजातियों से आनेवाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग की सुविधा प्रदान करना है, जिससे उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने और सार्वजनिक या निजी क्षेत्र में उपयुक्त रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके.

आवेदन के लिए पात्रता

  • बारहवीं में पढ़ रहे या उत्तीर्ण कर चुके विमुक्त, घुमन्तु और अर्ध-घुमन्तु जनजातियों से आने वाले छात्र आवेदन के पात्र हैं.
  • छात्र के दसवीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हों.
  • बारहवीं के बाद जेईई, नीट, क्लैट, एनडीए, गैर-कमीशंड सैन्य रैंक, सीए-सीपीटी, बैंकिंग, एसएससी, आरआरबी, राज्य और केंद्रीय पुलिस आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करने के इच्छुक हों.
  • वार्षिक पारिवारिक आय ढाई लाख रुपये से कम हो.
  • आवेदक केंद्र सरकार या राज्य सरकार की किसी अन्य योजना से समान लाभ (कोचिंग कक्षाओं के लिए छूट) न ले रहा हो.

इसे भी पढ़ें : NLC recruitment 2024 : भरे जायेंगे इंडस्ट्रियल ट्रेनी के 56 पद, जानें आप कब तक कर सकते हैं आवेदन

योजना के तहत मिलेंगे ये लाभ

चयनित छात्रों को कोर्स के अनुसार 20,000 से 1,20,000 तक की कोचिंग शुल्क राशि एवं अन्य लाभ दिये जायेंगे. दिव्यांग छात्रों को रीडर अलाउंस, एस्कॉर्ट अलाउंस और हेल्पर अलाउंस जैसे खर्चों के लिए 2,000 प्रति माह देने का प्रावधान है. इस विशेष अलाउंस को प्राप्त करने के लिए छात्रों के पास 40 प्रतिशत या उससे अधिक की दिव्यांगता को दर्शाने वाला वैध दिव्यांगता प्रमाण पत्र होना चाहिए. यह अलाउंस कोर्स की अवधि या एक वर्ष के लिए, जो भी कम हो, प्रदान किया जायेगा.

इन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता

  • पासपोर्ट आकार का ताजा फोटो (4.5 सेमी x 3.5 सेमी, 100 KB से कम)
  • पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड, राशन कार्ड, आदि)
  • डीएनटी प्रमाणपत्र
  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट
  • पारिवारिक आय का प्रमाण
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण, जो उनके आधार कार्ड से जुड़ा हो
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • कोचिंग संस्थान से प्रवेश की पुष्टि/आश्वासन पत्र विस्तृत शुल्क संरचना के साथ
  • एक घोषणा पत्र जिसमें कहा गया हो कि आवेदक किसी अन्य समान केंद्रीय/राज्य सरकार की योजना से छात्रवृत्ति का लाभ नहीं उठा रहा है
  • संबंधित प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र (40% या अधिक की दिव्यांगता को दर्शाता हुआ), यदि लागू हो

ऐसे करें आवेदन

फ्री कोचिंग फॉर डीएनटी स्टूडेंट्स अंडर एसईईडी स्कीम के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 13 अक्तूबर, 2024.
विवरण देखें : www.b4s.in/ptkr/FCDNT1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें