14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Scholarships This Week: इस हफ्ते इन स्कॉलरशिप के लिए कर सकते हैं आवेदन, यहां चेक करें लिस्ट

This Week's Scholarships For Students: एचडीएफसी बैंक द्वारा छात्रों के लिए छात्रवृति निकाली गई है जिसके जरिए वो अपने पढ़ाई को सुचारु रुप से जारी रख सकते हैं. ये छात्रवृति उन बच्चों के लिए है जिसकी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. आगे पढ़ें स्कॉलरशिप की पूरी डिटेल, आवदेन का तरीका और डायरेक्ट लिंक.

This Week’s Scholarships For Students: भारत में कई ऐसे परिवार है जहां के बच्चे बड़े सपने देखने से डरते हैं. अपने शहर से बाहर निकाल के पढ़ने के बारे में सोचते भी हैं, तो अपने मन में दबा के रख लेते हैं. अपने घर की आर्थिक स्थिति को वो जानते हुए बड़ा सपना देखना नहीं चाहते हैं. इन सारी परेशानियों को देखते हुए सरकार और बैंकों के द्वारा एजुकेशन लोन या फिर छात्रवृति दी जाती है ताकि बच्चे अपने सपनों को पूरा कर सकें और घर की स्थिति और पैसों की तंगी उसके सपनों के बीच रोड़ा ना बनें और मेधावी बच्चे आगे की उड़ान भर सकें. आगे पढ़ें इस हफ्ते आप कौन-कौन से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

एचडीएफसी के द्वारा निकाली गई छात्रवृति योजना

एचडीएफसी बैंक के द्वारा छात्रों के लिए छात्रवृति योजना निकाली गई है जिसके जरिए वो अपने पढ़ाई को सुचारु रुप से जारी रख सकते हैं. ये छात्रवृति उन बच्चों के लिए है जिसकी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें डर है की उनकी आगे की पढ़ाई घर की आर्थिक स्थिति के कारण छूट जाएगी. एचडीएफसी बैंक ने 3 प्रकार के योजना का शुभारंभ किया है जिसके जरिए छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख पाएंगे या जिन्हें खेल के क्षेत्र में आगे जाना है वो अपने उस सपने को पूरा कर पाएंगे.

छात्रवृति योजना के नाम इस प्रकार हैं –

1. एचडीएफसी बैंक परिवर्तन का ईसीएसएस कार्यक्रम 2023-24 (HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme 2023-24)

2. महिला इंजीनियरिंग छात्रों के लिए रोल्स-रॉयस उन्नति छात्रवृत्ति (Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students

3. खिलाड़ियों और व्यक्तियों के लिए कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशनल स्कॉलरशिप और मेंटरशिप प्रोग्राम (Keep India Smiling Foundational Scholarship and Mentorship Programme for Sportsperson and Individuals)

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन का ईसीएसएस कार्यक्रम 2023-24

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन का ईसीएसएस कार्यक्रम 2023-24:- एचडीएफसी बैंक का यह स्कॉलरशिप कक्षा 1 से स्नातकोत्तर स्तर तक पढ़ने वाले छात्रों से आवेदन आमंत्रित करता है. छात्रवृत्ति समाज के वंचित वर्गों से संबंधित मेधावी और जरूरतमंद छात्रों का समर्थन करती है.

याेग्यता: छात्रवृत्ति केवल भारतीय नागरिकों के लिए खुली है. छात्रों को कक्षा 1 से 12, डिप्लोमा, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, स्नातक या स्नातकोत्तर (सामान्य और व्यावसायिक सहित) पाठ्यक्रमों में अध्ययन करना चाहिए. आवेदकों को अपनी पिछली योग्यता परीक्षा कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी और उनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम या उसके बराबर होनी चाहिए. उन आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी जो पिछले तीन वर्षों के दौरान आए व्यक्तिगत या पारिवारिक संकटों का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण वे शिक्षा की लागत वहन करने में असमर्थ हैं और पढ़ाई छोड़ने का खतरा है.

स्कॉलरशिप की राशि: 75,000 रुपये तक

आवेदन करने की अंतिम तारीख- 30-09-2023

आवेदन करने का तरीका- सिर्फ ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

आवदेन करने के लिए डायरेक्ट लिंक- एचडीएफसी बैंक परिवर्तन का ईसीएसएस कार्यक्रम 2023-24

महिला इंजीनियरिंग छात्रों के लिए रोल्स-रॉयस उन्नति छात्रवृत्ति

छात्रवृत्ति का नाम 2: महिला इंजीनियरिंग छात्रों के लिए रोल्स-रॉयस उन्नति छात्रवृत्ति- रोल्स-रॉयस इंडिया एआईसीटीई-मान्यता प्राप्त संस्थानों में इंजीनियरिंग डिग्री कार्यक्रम के प्रथम/द्वितीय/तीसरे वर्ष में पढ़ने वाली छात्राओं से आवेदन आमंत्रित करता है. छात्रवृत्ति का उद्देश्य उन योग्य छात्रों का समर्थन करना है जो एकेडमिक उत्कृष्टता और वित्तीय आवश्यकता दोनों प्रदर्शित करते हैं.

वे छात्राएं जो वर्तमान में एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों में इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम (एयरोस्पेस, मरीन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर आदि क्षेत्रों में) के पहले/दूसरे/तीसरे वर्ष में पढ़ रही हैं, पात्र हैं.

आवेदकों को अपनी कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए.

वार्षिक पारिवारिक आय 4 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

योग्यता: 1. विशेष श्रेणियों जैसे शारीरिक विकलांग, एकल माता-पिता और अनाथों से संबंधित व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी.

2. फीमेल स्कॉलर्स जो पहले 2022 में ‘महिला इंजीनियरिंग छात्रों के लिए रोल्स-रॉयस उन्नति छात्रवृत्ति’ प्राप्त कर चुकी हैं और वर्तमान में इंजीनियरिंग डिग्री के चौथे वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकती हैं.

स्कॉलरशिप की राशि: 35,000 रुपये

रोल्स-रॉयस इंडिया में इंडस्ट्री एक्सपर्ट के विशेष मेंटरशिप सेशन, वेबिनार/कार्यशालाएं.

आवेदन करने की अंतिम तारीख: 31-08-2023

आवेदन करने का तरीका- सिर्फ ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

आवदेन करने के लिए डायरेक्ट लिंक- महिला इंजीनियरिंग छात्रों के लिए रोल्स-रॉयस उन्नति छात्रवृत्ति

खिलाड़ियों और व्यक्तियों के लिए कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशनल छात्रवृत्ति और मेंटरशिप कार्यक्रम

छात्रवृत्ति का नाम 3: खिलाड़ियों और व्यक्तियों के लिए कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशनल छात्रवृत्ति और मेंटरशिप कार्यक्रम

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड युवा छात्रों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करके उनकी शैक्षणिक/करियर संबंधी आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने का अवसर दे रहा है. इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को मूलभूत सहायता प्रदान करना है, जो योग्य और मेधावी हैं, लेकिन उनके पास अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए संसाधनों की कमी है.

योग्यता: दूसरों की मदद करने वाले व्यक्तियों के लिए, आवेदकों को स्नातक होना चाहिए और वंचित बच्चों के समूह को पढ़ाने या उन्हें खेल प्रशिक्षण प्रदान करने जैसी गतिविधियों में शामिल होना चाहिए.

खिलाड़ियों के लिए, आवेदकों को पिछले 2/3 वर्षों में राज्य/देश का राज्य/राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करना चाहिए. उन्हें राष्ट्रीय रैंकिंग में 500 के भीतर/राज्य रैंकिंग में 100 के भीतर स्थान दिया जाना चाहिए. उनकी आयु 9 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सभी आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय 5 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए.

स्कॉलरशिप की राशि: सेलेक्टेड स्कॉलर्स च3 वर्षों तक प्रति वर्ष 75,000 रुपये के छात्रवृत्ति पुरस्कार का लाभ उठा सकते हैं.

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30-08-2023

आवेदन करने का तरीका- सिर्फ ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

आवदेन करने के लिए डायरेक्ट लिंक- खिलाड़ियों और व्यक्तियों के लिए कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशनल छात्रवृत्ति और मेंटरशिप कार्यक्रम

Also Read: Odisha BEd result 2023 Out: ओडिशा बीएड रिजल्ट samsodisha.gov.in पर जारी, जानें कैसे चेक करें, डायरेक्ट लिंक
Also Read: हायर एजुकेशन के लिए डीयू क्यों है विभिन्न राज्यों के स्टूडेंट्स की पहली पसंद, जानें कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें