10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

REET Exam 2021 से पहले सॉल्वर गैंग ने बढ़ाई सरकार की टेंशन! सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से की ये अपील

Reet Exam 2021: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि 16 लाख अभ्यर्थियों वाली अभी तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा रीट के सफल आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं. पेपर के संबंध में किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि की सूचना पुलिस को दें.

राजस्थान में रीट एग्जाम से पहले सॉल्वर गैंग ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. एग्जाम में धांधली रोकने के लिए जहां पुलिस और एसआईटी की टीम को सक्रिय किया गया है. वहीं सीएम अब खुद लोगों से ट्वीट कर अपील कर रहे हैं. रीट का एग्जाम आगामी 26 सितंबर को होना है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर कहा कि 16 लाख अभ्यर्थियों वाली अभी तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा रीट के सफल आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं. पेपर के संबंध में किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि की सूचना पुलिस को दें. रीट को लेकर षडयंत्र कर पेपरलीक जैसी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने बनाई संदिग्धों की सूची– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सॉल्वर गैंग पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने संदिग्धों की एक सूची बनाई है. बताया जा रहा है कि पुलिस की एक स्पेशल टीम इन संदिग्धों पर नजर रखेंगी. वहीं एसआईटी और साइबर क्राइम ब्रांच को भी अलर्ट पर रखा गया है.

मुख्यमंत्री आवास पर हाई-लेवल मीटिंग जारी– वहीं अब से कुछ देर पहले सीएम अशोक गहलोत के आवास पर रीट परीक्षा (REET Exam) की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की हाई-लेवल मीटिंग जारी है. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में शिक्षा मंत्री, परिवहन मंत्री, CS, DGP, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष, शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी, समस्त संभागीय आयुक्त, IG, पुलिस कमिश्नर DM एवं SP मौजूद हैं.

Also Read: REET Exam: रोडवेज के बाद रीट अभ्यर्थियों के लिए रेलवे का ऐलान, इन रूटों पर स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ाया

बताते चलें कि पिछले दिनों नीट एग्जाम (NEET Exam) के दौरान राजस्थान में सॉल्वर गैंग पकड़ाया था. गैंग के सदस्यों ने पुलिसिया पूछताछ में कई खुलासा भी किया, जिसके बाद से ही सरकार अलर्ट पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें