20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC : कर्मचारी चयन आयोग में स्टेनोग्राफर कि भर्ती के लिए आवेदन शुरू, देखें आवेदन शुल्क

कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के पदों पर भर्ती के लिए 2006 पदों पर वैकेंसी जारी की है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त तय की गई है.

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा स्टेनोग्राफर की पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया गया है. फॉर्म अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, योग्य उम्मीदवार ssc के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

विस्तार में

सरकारी नौकरी के इच्छूक अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. वे उम्मीदवार जो ssc की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सूचित किया जाता है कि कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है, योग्य उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए SSC के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाह रहे हैं, वे 17 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते हैं आवेदन की तिथि 17 अगस्त निर्धारित की गई है. इस भर्ती के तहत कुल 2006 वैकेंसी जारी की गई है.

वहीं ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त तय की गई है. साथ ही फॉर्म सबमिट करते समय आवेदक से किसी भी तरह की त्रुटी हो जाती है तो उसके लिए सुधार विंडो 27 और 28 अगस्त तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं.

पात्रता मापदंड

योग्यता- वे उम्मीदवार जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा में पास होना चाहिए.

आयु सीमा- ग्रेड सी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए. वहीं ग्रेड डी की भर्ती के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष तक होना चाहिए. ऊपरी आयु सीमा के अनुसार आरक्षण के श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जा सकती है.

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवार को यह सलाह दी जाती है कि अपने सभी दस्तावेजों को जमा करने के बाद ही अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें-

वर्ग आवेदन शुल्क
सामान्य 100 रुपये
ओबीसी100 रुपये
एससी निःशुल्क
एसटी निःशुल्क
पीडब्ल्यूडी निःशुल्क
एक्स सर्विसमैन निःशुल्क
महिला निःशुल्क

भर्ती विवरण

संस्थान कर्मचारी चयन आयोग
पद स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी
आवेदन शुरू होने की तिथि 26 जुलाई
आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त
वैकेंसी की संख्या 2006
शुल्क भुगतान करने की अंतिम डेट 18 अगस्त

आवेदन कैसे करें-

  1. सबसे पहले SSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.

ALSO READ- NTPC माइनिंग लिमिटेड कि ओर से मैकेनिकल सुपरवाइजर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

ALSO READ- ITBP : इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर की भर्ती जारी, 28 जुलाई से होंगे आवेदन शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें