Loading election data...

SSC CGL Notification 2021 : एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन जारी, 23 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, परीक्षा अप्रैल में

SSC CGL Notification 2021: एसएससी कंबाइंड 2021 टीयर-1 अप्रैल 2022 में आयोजित किया जाएगा. एग्जाम को देने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 5:40 PM

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एसएससी कंबाइंड 2021 टीयर-1 अप्रैल 2022 में आयोजित किया जाएगा. यह ग्रेजुएट लेवल एग्जाम है. इस एग्जाम को देने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

इन पदों पर होगी भर्तियां

एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा 2021 के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/अधिकरणों में विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें अलग-अलग विभागों में असिस्टेंट ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, जूनियर ऑफिसर, ऑडिटर, अकाउंटेंट समेत कई पदों पर भर्तियां होंगी.

आवदेन संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां

एसएससी कंबाइंड 2021 टीयर-1 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख – 23 जनवरी 2022 है.

आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख – 25 जनवरी 2022 है.

ऑनलाइन करेक्शन करने का मौका – 28 जनवरी से 01 फरवरी 2022 तक मिलेगा.

ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

एसएससी सीजीएल एग्जाम 2021 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के रूप में ग्रेजुएट डिग्री होना जरूरी है. इसके अलावा पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा दिए गए नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईड्ब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अन्य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों से किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

आवेदन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर ‘Register Now’ लिंक पर जाकर मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें और लॉग इन क्रेडेंशियल्स जनरेट करें.

  • अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें और ‘Latest Notifications’ टैब में ‘CGLE 2021’ सेक्शन पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

  • अब जरूरी डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • फीस जमा करके सबमिट लिंक पर क्लिक करें. इतना करने से अपका फॉर्म जमा हो जाएगा.

  • अपने कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट अपने पास जरूर रखें.

Next Article

Exit mobile version