SSC CGL 2024 के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, जल्द करें अप्लाई

SSC CGL 2024 परीक्षा के लिया आवेदन की अंतिम तिथि आज, जानें आवेदन की प्रक्रिया और परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियां.

By Pushpanjali | July 28, 2024 9:03 AM
an image

SSC CGL 2024 Last Day For Registration: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 24 जुलाई थी जिसे बढ़ाकर 27 जुलाई कर दिया गया था, आज इस परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी दिन है, ऐसे में जानें कैसे कर सकते हैं आप परीक्षा के लिए अप्लाई, और इस भर्ती से जुड़ी सभी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

SSC CGL में आवेदन के लिए क्या है योग्यता?

एसएससी सीजीएल की परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, हालांकि अगर आप ग्रेजुएशन के अंतिम साल में हैं तो भी आप फॉर्म भर सकते हैं, बात करें अगर आयु सीमा की तो इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है और अधिकतम आयु सीमा मुख्य तौर से पदों के अनुसार आधारित होती है, कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है और कुछ के लिए 32 वर्ष. हालांकि इसके बाद भी ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लोगों को नियमानुसार विशेष रूप से छूट दी जाती है.

SSC CGL की परीक्षा में कैसे होता है सिलेक्शन?

एसएससी सीजीएल की परीक्षा में चयन 4 लेवल पर आधारित होता है, सबसे पहले टियर 1 की परीक्षा होती है, इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी टियर 2 की परीक्षा देते हैं, और उसे क्लियर करने वाले अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रोसेस के लिए जाते हैं. जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक डोफ्यूमेंट वेरिफाई करवा लेते हैं उनका अंत में एक मेडिकल टेस्ट होता है, इसके बाद फाइनल सिलेक्शन लिस्ट बनाई जाती है.

SSC CGL के लिए कितना है आवेदन शुल्क?

एसएससी सीजीएल की परीक्षा के लिए अलग- अलग वर्गों के अनुसार आवेदन फीस तय की गई है, जैसे कि सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है, वहीं एससी, एसटी, पीएच, और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है.

कैसे करें SSC CGL के लिए आवेदन?

1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. वेबसाइट पर जाते ही आपको SSC CGL 2024 का लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें.
3. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आएगा उसमें सारी आवश्यक जानकारियां भरें.
4. फॉर्म को भर देने के बाद अपनी फोटो, सिग्नेचर और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
5. सभी डॉक्यूमेंट के अपलोड होने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6. आवेदन शुल्क का भुगतान होते ही आपका एप्लीकेशन फॉर्म आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.

Career Trending Videos:

Also Read: Sarkari Naukri: बिना एग्जाम दिए मिलेगी बैंक में नौकरी, वेतन होगा 85,000 से भी ज्यादा

Also Read: CUET UG Result 2024: आज जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी का परिणाम

Exit mobile version