24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC recruitment : एसएससी ने मांगे ट्रांसलेटर के 312 पदों पर आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका तलाश रहे युवाओं से ट्रांसलेटर के 312 पदों पर आवेदन मांगे हैं. ग्रुप 'बी' नॉन-गैजेटेड इन पदों को कम्बाइंड हिंदी ट्रांसलेटर एग्जामिनेशन, 2024 के माध्यम से भरा जायेगा. जानें इस परीक्षा एवं इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में...

SSC recruitment : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों एवं संस्थानों में सीधी भर्ती के तहत जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर ट्रांसलेटर के कुल 312 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

आप कर सकते हैं आवेदन 

मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी के साथ अंग्रेजी (अनिवार्य विषय के रूप में) से मास्टर डिग्री या अंग्रेजी के साथ हिंदी (अनिवार्य विषय के रूप में) से मास्टर डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक ने हिंदी से इंग्लिश एवं इंग्लिश से हिंदी में ट्रांसलेशन का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो. आवेदकों से कार्यानुभव की मांग की भी गयी है. पद के अनुसार निर्धारित योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें. 
आयु सीमा : आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

Also read : इसरो आयोजित करेगा एआई, मशीन लर्निंग का पांच दिवसीय ऑनलाइन कोर्स https://www.prabhatkhabar.com/career/isro-launches-free-course-on-ai-ml

Alsi read : वेस्ट सेंट्रल रेलवे दे रहा अप्रेंटिस के 3317 पदों पर मौका https://www.prabhatkhabar.com/career/railway-recruitment-wcr-apprentice-3317-posts-2024

कम्बाइंड हिंदी ट्रांसलेटर एग्जामिनेशन से होगा चयन

ट्रांसलेटर पदों पर बहाली के लिए आयोजित होनेवाले कम्बाइंड हिंदी ट्रांसलेटर एग्जामिनेशन में दो पेपर शामिल होंगे. पेपर-I कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और पेपर-II लिखित या वर्णनात्मक यानी डिस्क्रिप्टिव मोड में होगा. पेपर-I में सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी के 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. पेपर-II में 200 अंकाें का ट्रांसलेशन और एस्से करना होगा. दोनों पेपर 2-2 घंटे के होंगे. पेपर-I में सिर्फ वस्तुनिष्ठ प्रकार यानी ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. पेपर-I में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर-1) का आयोजन अक्तूबर-नवंबर में संभावित है. परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में विस्तार से जानने के लिए एसएससी द्वारा जारी अधिसूचना देखें. 

वेतनमान 

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे-स्केल लेवल 6 के अनुसार निर्धारित 35,400-1,12,400 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. वहीं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एवं सीनियर ट्रांसलेटर पद के लिए पे-स्केल लेवल 7 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह वेतनमान निर्धारित किया गया है. 

आवेदन प्रक्रिया 

पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 25 अगस्त, 2024 है. 
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.   
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Notice_of_CHTE_2024_08_02.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें