20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC CPO 2024: प्रोविजनल आंसर की हुए जारी, ऑब्जेक्शन दर्ज करने की आखिरी तिथी आज

एसएससी द्वारा ली गई सीपीओ की परीक्षा का आंसर की जारी हो चुका है, ऐसे में आज इसके लिए ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अंतिम दिन है.

SSC CPO Answer Key: एसएससी यानि कि कर्मचारी चयन आयोग ने सीपीओ यानि कि सेंट्रल पुलिस आर्गेनाइजेशन तहत भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था जिसकी आंसर की अब जारी हो चुकी है, आंसर की एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है और उम्मीदवार आज यानि कि 8 जुलाई तक 200 रुपए प्रति प्रश्न देकर आंसर की के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. सभी उम्मीदवारों के वेरिफिकेशन को सॉल्व करने के बाद एसएससी सीपीओ का आखिरी आंसर की जारी होगा और उसके बाद परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

क्या होती है चयन प्रक्रिया?

एसएससी सीपीओ 2024 की अगर चयन प्रक्रिया की बात करें तो यह मुख्य तौर से 4 भागों में होती है. पहले भाग में ऑब्जेक्टिव फॉर्मेट में लिखित परीक्षा होती है, इसे पास करने वाले अगले भाग में बढ़ते हैं जो होती है PET यानि कि शारीरिक सहनशक्ति परीक्षा और PST यानि कि शारीरिक मानक परीक्षा. इसे पास करने वाले तीसरे चरण में एक डिस्क्रिप्टिव टेस्ट परीक्षा देते हैं और आखिरी में एक मेडिकल टेस्ट होता है जो केंद्रीय या राज्य सरकार के अस्पतालों में कराया जाता है.

कैसे देख सकते हैं आप आंसर की?

1.आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2.होम पेज पर जाकर आंसर की सेक्शन पर क्लिक करें.
3.आंसर की के सेक्शन में जाकर प्रोविजनल आंसर की के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4.अपने लॉगिन डिटेल फिल करें और सबमिट कर दें.
5.आपका आंसर की आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
6.आंसर की को देखकर उसे पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड कर के रख लें.

कितने पदों पर है भर्ती?

एसएससी सीपीओ 2024 के भारती के अंतर्गत कुल 4,187 पदों पर वैकेंसी है जिसमें कि 125 रिक्त स्थान दिल्ली पुलिस के पुरुष सब इंस्पेक्टर विभाग के लिए हैं, 61 महिला सब इंस्पेक्टर के लिए हैं और बाकी के 4001 पद केंद्रीय सशस्त्र बलों में एसआई के पद पर उम्मीदवारों को रैंक के अनुसार एलॉट की जाएगी. एसएससी द्वारा 27,28 और 29 जून को यह परीक्षा आयोजित की गई थी.

Also Read: UP Police Constable भर्ती में नई दिक्कत, 12 पालियों में हो सकता है एग्जाम

Also Read: JSSC: झारखंड में फील्ड वर्कर के लिए बंपर वैकेंसी, 510 पदों पर होगी नियुक्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें