SSC Delhi Police CAPF SI final result Out: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा, 2022 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार इसे ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका और रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक आगे उपलब्ध है.
आयोग ने कहा कि कुल 281 महिला और 3,995 पुरुष उम्मीदवार नियुक्ति के लिए योग्य घोषित किये गये हैं. प्रत्येक पद के लिए चयनित उम्मीदवारों की श्रेणी और लिंग-वार संख्या, साथ ही अंतिम शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक (कट-ऑफ अंक) रिजल्ट नोटिफिकेशन में प्रकाशित किए गए हैं. एसएससी की ओर से यह भी कहा गया है कि “कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्मीदवारी को प्रोविजनल रखा गया है लेकिन उन्हें चयन सूची में भी शामिल किया गया है. संबंधित उपयोगकर्ता विभाग नामांकन के समय ऐसे उम्मीदवारों की पात्रता की पूरी तरह से जांच कर सकते हैं.”
साथ ही यह भी कहा गया है कि “यदि कोई उम्मीदवार अंतिम रूप से चयनित हो जाता है और परिणाम घोषित होने के बाद 6 महीने की अवधि के भीतर आयोग या संबंधित उपयोगकर्ता विभाग से कोई पत्राचार प्राप्त नहीं करता है, तो उसे इसके तुरंत बाद उपयोगकर्ता विभाग के ध्यान में लाना होगा.” एसएससी ने आगे बताया कि चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के विस्तृत अंक 28 अगस्त से 9 सितंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे.
SSC Delhi Police, CAPF SI final result 2022 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
Also Read: How to buy land on moon: चांद पर खरीदना चाहते हैं जमीन, तो जान लें नियम क्या हैं? कैसे होती है रजिस्ट्री, कीमत
Also Read: SSC MTS Havaldar Results 2023 की घोषणा कब ? जानें कहां, कितने पदों पर होगी बहाली