SSC Exam Calendar 2024 Revised: एसएससी ने एक्जाम डेट्स में किया बदलाव, लोकसभा चुनाव के कारण अब इन तारिखों पर होंगी परीक्षा

SSC Exam Calendar 2024 Revised: भारत में लोकसभा चुनाव के कारण कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कई आगामी परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित किया है.

By Shaurya Punj | August 16, 2024 1:50 PM

SSC Exam Calendar 2024 Revised: कर्मचारी चयन आयोग, (SSC) ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की एक्जाम डेट्स में बदलाव किया है. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर परीक्षा कैलेंडर को संशोधित किया गया है. एसएससी अब संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा, एसएससी सीएचएसएल पेपर 1 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई को आयोजित करेगा. आधिकारिक onssc.gov.in पर जारी नोटिस में लिखा है, “19 अप्रैल से 1 जून, 2024 तक होने वाले आम चुनाव और 4 जून, 2024 को मतगणना के कारण, आयोग ने निम्नलिखित परीक्षाओं को फिर से निर्धारित किया है.”

SSC Exam 2024 के लिए नया शेड्यूल क्या है ?

दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर, सीएपीएफ और सीआईएसएफ में एएसआई परीक्षा 27, 28, 29 जून को आयोजित की जाएगी. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा (टियर- I) 1 से 12 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. चयन पद परीक्षा, चरण XII, 2024 24 से 26 जून तक आयोजित की जाएगी, जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2024 5 से 7 जून तक निर्धारित की जाएगी.

पहले क्या थी जूनियर इंजीनियर परीक्षा की तारीखें ?

पहले जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2024 की तारीखें 4 से 6 जून थीं, चयन पद परीक्षा चरण XII के लिए यह 6 से 8 मई थी, दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2024 का पहला पेपर 9,10,13 मई को था और सीएचएसएल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले नहीं की गई थी.

 नवोदय विद्यालय में नॉन टीचिंग पदों पर हो रही भर्ती

SSC Exam Calendar 2024 Revised: नया शेड्यूल डाउनलोड करने के स्टेप्स

आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
होमपेज पर संशोधित परीक्षा कार्यक्रम पर क्लिक करें
संशोधित शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जांचें और डाउनलोड करें
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

Next Article

Exit mobile version