15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC GD Constable Exam 2021 का एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस करें चेक, इन कारणों से रिजेक्ट हो सकता है आवेदन

SSC GD Constable Application Status 2021: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), मध्य क्षेत्र (सीआर) की वेबसाइट पर एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन स्थिति 2021 अपलोड कर दी गई है. एसएससी जीडी प्रवेश पत्र जल्द ही अपेक्षित है.

SSC GD Constable Application Status 2021: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), मध्य क्षेत्र (सीआर) ने 20 अक्टूबर 2021 को एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की स्थिति के लिंक को सक्रिय कर दिया है. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार मौसम की जांच कर सकते हैं. उनका आवेदन ssc-cr.org पर स्वीकार या अस्वीकार किया जाता है. जिन उम्मीदवारों का आवेदन एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2021 के लिए स्वीकार किया जाता है.

ऐसे चेक करें अप्लीकेशन स्टेटस

उम्मीदवारों को एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल अप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए अपने सम्बन्धित रीजन के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके बाद होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट या न्यूज सेक्शन में अप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्म-तारीख और आवेदन के समय चुने गये परीक्षा शहर के पहले विकल्प का चुनाव करके सभी विवरणों को सबमिट करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन स्टेटस जान पाएंगे.

इन पदों पर होगी नियुक्ति

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर तक देश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के जरिए सीएपीएफ, एनआईए, एसएसए के कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के कुल 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें पुरुष कांस्टेबल के 22424 और महिला कांस्टेबल के 2847 पद हैं। बीएसएफ में 7545, सीआईएसएफ में 8464, एसएसबी में 3806, आईटीबीपी में 1431, एआर में 3785 और एसएसएफ में 240 वैकेंसी है. सीआरपीएफ और एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है.

एसएससी जीडी भर्ती व परीक्षा से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल

वेतनमान – पेय लेवल -3 (21700-69100 रुपये)

चयन – सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी. इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा.

लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. चारों सेक्शन से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी सेक्शन 25-25 मार्क्स के होंगे. पेपर की अवधि 90 मिनट होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें