11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC GD Constable Recruitment 2022: रिक्तियों की संख्या में बदलाव, यहां चेक करें फ्रेश डिटेल्स

SSC GD Constable Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए रिक्ति संख्या में संशोधन किया है. वैकेंसी की फ्रेश डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें.

SSC GD Constable Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 2022 की जीडी कांस्टेबल भर्ती वर्ग के लिए रिक्तियों की संख्या को अपडेट किया गया है. फ्रेश डिटेल्स के अनुसार अब, 50187 ओपन पोजीशन हैं, जो कि पहले 24369 थी. उम्मीदवारों के लिए नोटिस ssc.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है. एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2022 10 जनवरी से 13 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी. आंसर की 18 फरवरी को जारी की गई थी. उम्मीदवार 25 फरवरी तक आंसर पर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते थे.

SSC GD कॉन्सटेबल अपडेटेड वैकेंसी

Force (फोर्स) – Male (महिला) – Female (पुरुष)

BSF (बीएसएफ) – 17883 – 3169

CISF (सीआईएसएफ) – 5447 – 613

CRPF (सीआरपीएफ) – 10589 – 580

SSB (एसएसबी) – 2031 – 243

ITBP (आईटीबीपी)- 4796 – 846

AR (एआर) – 3533 – 68

SSF (एसएसएफ) – 160 – 54

Also Read: HPSC Recruitment 2023: एसडीएओ पोस्ट के लिए hpsc.gov.in पर 21 मार्च से करें आवेदन, योग्यता, फीस, वैकेंसी डिटेल
यहां चेक करें ऑफिशियल वैकेंसी डिटेल

वैकेंसी डिटेल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

अब देने होंगे ये जरूरी टेस्ट

जनवरी 2023 में आयोग द्वारा आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा के बाद, सीएपीएफ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), डिटेल मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई) और रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (आरएमई) का आयोजन और संचालन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें