SSC JHT Final Result 2022 जल्द, ssc.nic.in पर ऑप्शन कम परफॉर्मेंस लिंक एक्टिव, जानें डिटेल

एसएससी जेएचटी फाइनल रिजल्ट 2022 जल्द ही घोषित किया जाएगा. उम्मीदवारों के लिए ऑप्शन कम परफॉर्मेंस लिंक ssc.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है. डिटेल्स देखें.

By Anita Tanvi | January 24, 2023 4:52 PM

SSC JHT Final Result 2022, option cum preference link out: कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही एसएससी जेएचटी फाइनल रिजल्ट 2022 जारी करेगा. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, 2022 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक किया जा सकता है.

ऑप्शन कम परफॉर्मेस लिंक एक्टिव

फाइनल रिजल्ट जारी करने से पहले आयोग ने पेपर II परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑप्शन कम परफॉर्मेस लिंक को एक्टिव कर दिया है. सभी उपस्थित उम्मीदवारों को 24 जनवरी से 29 जनवरी, 2023 तक ‘ऑप्शन कम परफॉर्मेस’ भरना और जमा करना होगा. ‘ऑप्शन कम परफॉर्मेस’ जमा करने के लिए, उम्मीदवारों को वेबसाइट से अपने एकाउंट में लॉगिन करना होगा.

दिये गये समय तक ही कर सकेंगे सुधार या एडिट

कैंडिडेट्स कृपया ध्यान दें कि ‘ऑप्शन कम परफॉर्मेस’ केवल उपरोक्त अवधि के दौरान सुधार या एडिट की जा सकती है जब टैब एक्टिव रहेगा और उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत अंतिम ‘ऑप्शन कम परफॉर्मेस’ को फाइनल माना जाएगा.

‘ऑप्शन कम परफॉर्मेस’ लिंक सभी उम्मीदवारों के लिए को भरना आवश्यक है

‘ऑप्शन कम परफॉर्मेस’ लिंक अनिवार्य रूप से भरा जाना है और जो उम्मीदवार उपरोक्त अवधि के दौरान अपने ‘ऑप्शन कम परफॉर्मेस’ का प्रयोग करने में विफल रहते हैं, उन्हें इसे जमा करने का कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा और ऐसे उम्मीदवारों को शामिल करने के लिए विचार नहीं किया जाएगा. अंतिम योग्यता सूची / अंतिम चयन. और इससे संबंधित अधिक डिटेल्स के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

SSC JHT के लिए जारी नोटिफिकेशन का यहां है डायरेक्ट लिंक

यहां क्लिक कर पढ़ें SSC JHT ऑफिशियल नोटिफिकेशन

Next Article

Exit mobile version