SSC JHT, SHT Recruitment 2024: 312 हिंदी ट्रांसलेटर पदों की भर्ती के लिए पंजीकरण का अंतिम दिन, ऐसे करें आवेदन
SSC JHT, SHT Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हिंदी अनुवादक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 है. इन पदों पर आवेदन के लिए 18 से 30 वर्ष की आयु के उम्मीदवार योग्य हैं.
SSC JHT, SHT Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 312 जूनियर हिंदी अनुवादक पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. रविवार 25 अगस्त को इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख है. इसके बाद पंजीकरण विंडो बंद कर दी जाएगी. ऐसे योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक इन पदों पर आवेदन जमा नहीं किया है. वो तय समय से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2024 को रात 11 बजे तक है. जबकि उम्मीदवारों के लिए 4 सितंबर से 5 सितंबर, 2024 तक आवेदन सुधार विंडो उपलब्ध रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से चयन आयोग वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और कनिष्ठ हिंदी अनुवादक के करीब 312 रिक्त पदों को भरना चाहते हैं.
Also Read: SSC CGL : कर्मचारी चयन आयोग टियर 1 परीक्षा में 8 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल
SSC JHT, SHT Recruitment 2024: क्या होगा पात्रता मापदंड
हिंदी अनुवादक पद के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित पात्रता मापदंडों की पूर्ति सुनिश्चित करनी होगी. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाले गए हिंदी अनुवादक पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 01.08.2024 तक 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ऐसे उम्मीदवार जिनका जन्म 02.08.1994 से पहले और 01.08.2006 के बाद नहीं हुआ है, केवल वे ही आवेदन करने के योग्य हैं.
SSC JHT, SHT Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
1. हिंदी अनुवादक पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
2.वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे अप्लाई टैब पर क्लिक करें.
3. टैब खुलने पर उम्मीदवार संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2024 पर क्लिक करें.
4. वेबसाइट पर लॉग इन करें. लॉग इन के लिए अपनी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें.
5. वेबसाइट में लॉग इन हो जाने पर आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
6. इसके बाद उम्मीदवार शुल्क का भुगतान कर आवेदन सबमिट करें.
7. भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज को प्रिंट या डाउनलोड करवाकर अपने पास रख लें.
जरूर देखें: