SSC MTS Exam 2021: जल्द आयोजित होने जा रही है एसएससी एमटीएस की परीक्षा, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी
SSC MTS Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने इस वर्ष भी MTS के पदों पर भर्ती निकली थी, जिसकी भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जुलाई से लिखित परीक्षा होनी निर्धारित हैं. जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा MTS की परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. नॉन टेक्निकल पदों के लिए एसएससीर जुलाई में परीक्षा कराएगी.
कर्मचारी चयन आयोग ने इस वर्ष भी MTS के पदों पर भर्ती निकली थी, जिसकी भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जुलाई से लिखित परीक्षा होनी निर्धारित हैं. जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा MTS की परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. नॉन टेक्निकल पदों के लिए एसएससीर जुलाई में परीक्षा कराएगी. एसएससी के कैलेंडर के अनुसार यह परीक्षा एक से 20 जुलाई तक होगी. एसएससी एमटीएस पदों पर चयनित होने के बाद आकर्षक सैलरी पैकेज मिलेगा. जिसमें मूल वेतन के साथ कई तरह के भत्ते शामिल होंगे. परीक्षा 1 जुलाई से 20 जुलाई तक पूरी कराई जाएगी। इसके लिए जल्द ही प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे.
यहां जानें क्या है एमटीएस
सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद सैलरी (MTS ग्रॉस पे- 1800)
टियर X शहर–
इन हैंड सैलरी- 20245
बेसिक पे- 18000, एचआरए- 4320, डीए- 0, टीए- 1350, टीए पर डीए- 0, ग्रॉस सैलरी- 23670, एनपीएस- 1800, सीजीएसएस- 125, सीजीईजीआईएस- 1500, कुल कटौती- 3425
टियर Y शहर
इन हैंड सैलरी- 18355
बेसिक पे- 18000, एचआरए- 2880, डीए- 0, टीए- 900, टीए पर डीए- 0, ग्रॉस सैलरी- 21780, एनपीएस- 1800, सीजीएसएस- 125, सीजीईजीआईएस- 1500, कुल कटौती- 3425
टीयर-Z शहर
इन हैंड सैलरी- 16915
बेसिक पे- 18000, एचआरए- 1440, डीए- 0, टीए- 900, टीए पर डीए- 0, ग्रॉस सैलरी- 20340, एनपीएस- 1800, सीजीएसएस- 125, सीजीईजीआईएस- 1500, कुल कटौती- 3425
एसएससी एमटीएस परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस
जानें परीक्षा पैटर्न
बता दें कि SSS MTS Exam के पहले चरण में 100 अंकों की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी, जिसके लिए 100 अंक और 90 मिनट की समय सीमा निर्धारित है. इस परीक्षा काे पास करने वाले कैंडिडेट्स को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए सफल माना जायेगा. दूसरे चरण के एग्जाम में उम्मीदवारों को 30 मिनट में 50 अंकों की पेपर पेन मोड पर आधारित लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा.
Posted By: Shaurya Punj