SSC Selection Post Exam 2022: एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 परीक्षा की डेट जारी, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

SSC Selection Post Exam Phase 9: यूपी, उत्तराखंड और पंजाब के लिए एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी ssc.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2022 4:51 PM

SSC Selection Post phase 9: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 की परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई हैं. एसएससी की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर इस संबंध में नोटिस जारी कर दी गई है. नोटिस के अनुसार यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 एग्जाम 2021 (SSC Exams) का आयोजन 14, 15 और 16 मार्च 2022 को किया जाएगा. बता दें कि तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के कारण स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने यहां परीक्षा स्थगित कर दी थी. अब 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे (Assembly Election Results 2022) आ जाएंगे. इसके बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी.

एडमिट कार्ड भी जारी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से परीक्षा की तारीखों के साथ-साथ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. यूपी, उत्तराखंड और पंजाब तीनों राज्यों के लिए प्रवेश पत्र एसएससी की रीजनल वेबसाइट्स (SSC regional websites) पर जारी किए गए हैं.

SSC Selection Post phase 9 UP एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

SSC Selection Post phase 9 उत्तराखंड, पंजाब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

SSC selection post admit card: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

  • एसएससी की संबंधित रीजनल वेबसाइट पर जाएं. जैसे उत्तर प्रदेश के लिए आपको एसएससी सेंट्रल रीजन की वेबसाइट पर जाना होगा. जबकि अन्य के लिए एसएससी नॉर्थ ईस्टर्न रीजन की वेबसाइट पर.

  • होम पेज पर आपको सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 एग्जाम स्टेटस चेक करने और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखेगा. उस पर क्लिक करें.

  • अब अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी या एसएससी रोल नंबर भरें.

  • दिए गए बॉक्स में मां का नाम लिखें. इसके बाद अपनी जन्म तिथि भरें और सबमिट करें.

  • आपका एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 एप्लीकेशन स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • अगर एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया गया है तो आपको आपका एडमिट कार्ड भी स्क्रीन पर दिखेगा.

  • अब अपना डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

  • परीक्षा के दिन आपको एडमिट कार्ड के प्रिंट के साथ-साथ अपना एक वैध फोटो आईडी प्रूफ (ओरिजिनल) भी साथ ले जाना होगा. इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version