SSC Stenographer Final Result 2023: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी का फाइनल रिजल्ट जारी, डाउनलोड करें PDF

SSC Stenographer Final Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2023 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है.

By Shaurya Punj | February 9, 2024 7:22 PM
an image

SSC Stenographer Final Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2023 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे स्टेनोग्राफर ग्रेड सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2023 के लिए अंतिम परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं.

सरकारी नौकरी से जुड़ी खबरें यहां देखें

Also Read: UP Police Constable City Inmation Slip 2024: जारी होने वाला है यूपी पुलिस कांस्टेबल के सिटी इंटीमेशन स्लिप

SSC Stenographer Final Result 2023: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती रिजल्ट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

वेबसाइट के होम पेज पर आपको Result के लिंक पर क्लिक करना होगा.

अब आपको Stenographer Grade ‘C’ and ‘D’ Examination 2023 के सामने पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करना होगा.

लिंक पर क्लिक करते ही पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा.

अब आप इसे डाउनलोड करके इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं.

SSC Stenographer Final Result 2023: एसएससी स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर सेलेक्शन लिस्ट जारी

पहले चरण में स्टेनो ग्रेड सी के लिए कुल 3596 अभ्यर्थी पास हुए थे और ग्रेड डी के लिए कुल 18 हजार 299 को सफल घोषित किया गया था. इन सभी को स्किल टेस्ट देना था. हालांकि स्किल टेस्ट में ग्रेड सी में सिर्फ 1901 और ग्रेड डी में 9947 अभ्यर्थी ही शामिल हुए. अब एसएससी स्किल टेस्ट (SSC Skill Test) में प्रदर्शन के आधार पर आयोग ने स्टेनोग्राफर की फाइनल सेलेक्शन लिस्ट जारी की है.

पीडीएफ में दर्ज हैं ये डिटेल

पीडीएफ में उम्मीदवारों का रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, रैंक सहित अन्य जानकारी दर्ज है. जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज है केवल वे भर्ती के अंतिम चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे.

एसएससी में सरकारी नौकरी का बंपर मौका

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा यूपीएससी परीक्षा के साथ ही एसएससी परीक्षा की तैयारी भी जरूर करते हैं. एसएससी का फुल फॉर्म स्टाफ सेलेक्शन कमीशन है (SSC Full Form). इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं. इसके लिए युवा एसएससी कोचिंग तक का सहारा लेते हैं. अगर आप एसएससी भर्ती परीक्षा देना चाहते हैं तो 2024-25 का कैलेंडर अभी से नोट करके रख लें.

SSC Calendar 2024-25: एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2024-25

कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर एसएससी भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2024-25 का पीडीएफ अपलोड किया जा चुका है. वही कैलेंडर आप नीचे भी चेक कर सकते हैं-

1- ग्रेड ‘C’ स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, पेपर 1, अप्रैल-मई 2024

2- जेएसए/ एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, पेपर 1, अप्रैल-मई 2024

3- एसएसए/ यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, पेपर 1, अप्रैल-मई 2024

4- सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा, फेज-XII, पेपर 1, अप्रैल-मई 2024

5- दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा (CAPF), टियर 1, मई-जून 2024

6- जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्सSSC Exam Calendar 2024: हर साल कर्मचारी चयन आयोग बंपर भर्तियों की घोषणा करता है. एसएससी के सरकारी नौकरी नोटिफिकेशन में उसके लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षा की भी जानकारी दी जाती है. एसएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर साल 2024-25 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन देखकर आप उसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं.) परीक्षा, पेपर 1, मई-जून 2024

7- कंबाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल परीक्षा, टियर 1, जून-जुलाई 2024

8- मल्टी टास्किंग (नॉन- टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा, टियर 1, जुलाई-अगस्त 2024

9- कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, टियर 1, सितंबर-अक्टूबर 2024

10- स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, अक्टूबर-नवंबर 2024

11- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, पेपर 1, अक्टूबर-नवंबर 2024

12- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स परीक्षा, 2025 में एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी), दिसंबर 2024-जनवरी 2025

Exit mobile version