SSC SI Delhi Police Paper 2 Exam: दिल्ली पुलिस की परीक्षा हुई स्थगित, अब इस दिन लिए जाएंगे एक्जाम
SSC SI Delhi Police Paper 2 Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने गुरुवार को CISF 2019 परीक्षाओं में SSC सब-इंस्पेक्टरों को दिल्ली पुलिस, CAPFs और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टरों में स्थगित कर दिया। इस संबंध में एक नोटिस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने गुरुवार को CISF 2019 परीक्षाओं में SSC सब-इंस्पेक्टरों को दिल्ली पुलिस, CAPFs और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टरों में स्थगित कर दिया। इस संबंध में एक नोटिस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार “07.10.2020 को, आयोग ने 01.10.2020 से 31.08.2021 की अवधि के दौरान आयोजित होने वाले परीक्षाओं का अस्थायी कैलेंडर प्रकाशित किया था। हालांकि, मार्च-अप्रैल, 2021 के दौरान कुछ राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए,” उम्मीदवार एसएससी संशोधित परीक्षा अनुसूची ssc.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
संशोधित अनुसूची के अनुसार, आयोग 8 मई, 2021 को CISF परीक्षा पेपर- II 2019 में SSC सब-इंस्पेक्टरों, दिल्ली पुलिस, CAPFs और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टरों की बैठक आयोजित करेगा। इससे पहले, CISF परीक्षा पेपर- II 2019 में दिल्ली पुलिस, CAPFs और सहायक उप निरीक्षकों में SSC SI का आयोजन 26 मार्च, 2021 को किया जाना था.
क्या है कर्मचारी चयन आयोग
एस. एस. सी. (SSC) यानि कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission), यह एक भारतीय संगठन अथवा आयोग है, जो भारत सरकार के अनेक मंत्रालयों तथा विभागों में अनेक पदों के लिए विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन कर चयनित प्रतिभागियों को रोज़गार प्रदान करता है. यह अधीनस्थ कार्यालयों के लिए भी कर्मचारियों का चयन करता है.
कर्मचारी चयन आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत (New Delhi, India) में स्थित है। यह आयोग कार्मिक तथा प्रशिक्षण मंत्रालय (Department of Personnel and Training) के अंतर्गत कार्य करता है. हर वर्ष एस. एस. सी. (SSC) द्वारा विभिन्न सरकारी पदों में गैर- राजपत्रित अधिकारियों (non- gazetted officers) की भर्ती के लिए एस. एस. सी. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (SSC Combined Graduate Level Examination) परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
Posted By: Shaurya Punj