Loading election data...

SSC CPO Final Answer Key 2021 Out: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया आंसर की, ऐसे चेक कर सकते हैं अपने उत्तर

SSC CPO Final Answer Key 2021 Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 06 मार्च 2021 को केंद्रीय पुलिस संगठन (CPO) पदों के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी की है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अपनी उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं। इन पदों में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शामिल थे, जिनके लिए आंसर की बाहर है. जिन अभ्यर्थियों ने उत्तरों पर आपत्तियां जताई थीं, वे अंतिम आंसर की की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2021 8:24 PM

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 06 मार्च 2021 को केंद्रीय पुलिस संगठन (CPO) पदों के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी की है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अपनी उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं। इन पदों में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शामिल थे, जिनके लिए आंसर की बाहर है. जिन अभ्यर्थियों ने उत्तरों पर आपत्तियां जताई थीं, वे अंतिम आंसर की की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC CPO टियर 1 अंतिम आंसर की 2021

एसएससी सीपीओ अंतिम आंसर की टीयर 1 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. उम्मीदवार अपनी आपत्तियों की जांच करने के लिए उत्सुक हैं, नीचे दिए गए लिंक की जांच कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने पूरे देश में विभिन्न केंद्रों पर संयुक्त पुलिस उत्पत्ति (सीपीओ) परीक्षा आयोजित की.और प्रवृत्ति के अनुसार, परीक्षा के पूरा होने के बाद अनंतिम आंसर की जारी की गई थी. उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पत्रक और अंतिम आंसर की के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट को देख सकते हैं.

SSC CPO Final Answer Key 2021 : महत्वपूर्ण तिथियाँ

SSC CPO परीक्षा आयोजन तिथि

SSC CPO टियर 1 परीक्षा की तारीख : 23 से 26 नवंबर 2020 तक

SSC CPO अंतिम आंसर की मार्च : 06, 2021

SSC CPO आंसर की : 20 से 24 दिसंबर 2020 तक

SSC CPO परिणाम 2020 टियर 1 : 26 फरवरी, 2021

एसएससी सीपीओ पीईटी / पीएसटी की तारीख जल्द ही उपलब्ध होगी

SSC CPO टियर 2 परीक्षा की तिथि : 12 जुलाई, 2021 (CBE)

SSC CPO टियर 1 अंतिम आंसर की 2021: जाँच करने के लिए स्टेप्स

  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, जो एसएससी सीपीओ टियर 1 अंतिम आंसर की 2021 की जांच करने के लिए क्लिक करता है

  • SSC CPO एडमिट कार्ड के अनुसार यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें

  • लॉगिन बटन पर क्लिक करें और एसएससी सीपीओ टियर 1 उत्तर कुंजी 2021 की जांच करें

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version