SSC CHSL 2018 Result Declared: एसएससी सीएचएसएल स्किल टेस्ट का रिजल्ट जारी, यहां देख सकते हैं परिणाम ssc.nic.in

SSC CHSL 2018 Result Declared: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने गुरुवार को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा का परिणाम अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया. एसएससी के डीईओ, एलडीसी, जेएसए, पीए और एसए पदों पर हुई थी नियुक्ति. जिन उम्मीदवारों ने टाइपिंग टेस्ट या DST दिया था वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2021 9:18 AM

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने गुरुवार को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा का परिणाम अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया. एसएससी के डीईओ, एलडीसी, जेएसए, पीए और एसए पदों पर हुई थी नियुक्ति. जिन उम्मीदवारों ने टाइपिंग टेस्ट या DST दिया था वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं.

ऐसे चेक करें एसएससी सीएचएसएल 2018 का रिजल्ट

– सबसे पहले एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं

– होम पेज पर सबसे ऊपर दाईं तरफ मौजूद रिजल्ट सेक्शन में जाएं

– एक नया पेज ओपन होगा

– यहां Combined Graduate Level Examination, 2018 (Final Result) – List of candidates in Roll No. order recommended for appointment to the post of Assistant Audit Officer (AAO) – List-I लिंक पर क्लिक करें

– अब एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी

– इसमें अपना रिजल्ट देख सकते हैं

– इसे फ्यूचर के लिए डाउनलोड करके या प्रिंट आउट निकालकर रख भी सकते हैं.

सफल कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा

टाइपिंग टेस्ट / DEST में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा. दस्तावेज़ सत्यापन के संचालन का कार्यक्रम आयोग की रीजनल ऑफिस की संबंधित वेबसाइटों पर जल्द ही जारी किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार ज्यादा अपडेट के लिए रेग्यूलर बेस पर कमिशन के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

क्या है स्टाफ सेलेक्शन कमीशन

SSC फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं यह भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाला संगठन है. SSC विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का संचालन करने का एक सर्वोच्च निकाय है(SSC is an apex body responsible for conducting the recruitment process for different posts under various ministries and departments) SSC को पहले अधीनस्थ सेवा आयोग(Subordinate Service Commission) कहा जाता था. अब, यह कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है. SSC संगठन, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग – या Department of Personnel and Training (DoPT) के अंतर्गत आता है, जिसमें एक अध्यक्ष, दो सदस्य और एक सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक होता है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version