12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज के इस कॉलेज के छात्र को मिला 1.35 करोड़ रुपये का पैकेज, जानें कौन है वो छात्र

एमएनएनआईटी के इंजीनियरिंग छात्र रूथविक मान्यम ने एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी से 1.35 करोड़ रुपये का भारी पैकेज हासिल किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर चुके रुथविक को अमेरिकी फर्म A10 नेटवर्क ने नौकरी की पेशकश की है.

1.35 Crore Package: देश के प्रमुख संस्थानों, आईआईएम और आईआईटी ने लंबे समय से कैंपस प्लेसमेंट के दौरान छात्रों को दिए जाने वाले सबसे आकर्षक पैकेजों पर एकाधिकार बनाए रखा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह प्रवृत्ति बदल रही है और ऐसे में आपको बताएं कि प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के एक छात्र को 1.35 करोड़ पैकेज का ऑफर मिला है.

अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी से 1.35 करोड़ रुपये का पैकेज

एमएनएनआईटी के इंजीनियरिंग छात्र रूथविक मान्यम ने एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी से 1.35 करोड़ रुपये का भारी पैकेज हासिल किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर चुके रुथविक को अमेरिकी फर्म A10 नेटवर्क ने नौकरी की पेशकश की है. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने मई और जुलाई 2022 के बीच अमेरिकी कंपनी 10 नेटवर्क्स के साथ इंटर्नशिप पूरी की. वह यहां सिस्टम टीम के सदस्य थे. वह फर्म में इंटर्नशिप के दौरान सैन जोस कैलिफोर्निया में रह रहे थे. A19 नेटवर्क में उनका प्लेसमेंट इस साल MNNIT में सबसे बड़ा पैकेज है, जिसमें 55 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज दूसरा सबसे बड़ा पैकेज है.

छात्र रूथविक मान्यम की पढ़ाई

बेंगलुरु में केंद्रीय विद्यालय, आईआईएससी में पढ़ाई के दौरान मन्यन को 10वीं कक्षा में 10.0 सीजीपीए और 12वीं कक्षा में 86.4% अंक प्राप्त हुए. अपने शैक्षणिक कार्य के अलावा, उन्होंने स्कूल की वॉलीबॉल और बास्केटबॉल टीमों के कप्तान के रूप में कार्य किया.

33 छात्रों को 50 एलपीए का मिला ऑफर

एमएनएनआईटी देश के सभी एनआईटी कॉलेजों में दूसरे और एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में कॉलेज प्लेसमेंट के मामले में तीसरे स्थान पर है. शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के आंकड़ों के आंकड़ों के अनुसार, 382 छात्रों को आम तौर पर 20 एलपीए का पैकेज सौंपा गया था. इसके अलावा, 33 छात्रों को 50 एलपीए के ऑफर मिले, जबकि 37 छात्रों को 40 एलपीए के ऑफर मिले. कुल मिलाकर, 114 छात्रों ने औसतन 30 एलपीए का प्लेसमेंट पैकेज प्राप्त किया. एमएनएनआईटी में किसी भी बी.टेक शाखा में प्रवेश इसकी प्रसिद्ध असाधारण प्लेसमेंट दरों के कारण संभावित भविष्य के रोजगार के अवसरों की पुष्टि है, जिससे इसके लगभग 100% बी.टेक स्नातकों को नौकरियां मिलती हैं.

Also Read: HSSC Group D Admit Card 2023 जारी, इस तारीख से दो पाली में होगी परीक्षा, देखें शेड्यूल
Also Read: Sarkari Naukri Live: बिहार शिक्षक रिजल्ट में क्यों हो रही, कहां-कहां कितने पद खाली, कैसे करें आवेदन, जानें
Also Read: Shardiya Navratri 2023 Live: नवरात्रि के दूसरे दिन कैसे करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, किस रंग का पहने कपड़ा
Also Read: BPSC TRE 2023 फाइनल आंसर की bpsc.bih.nic.in पर जारी, यहां देखें क्यों हो रही रिजल्ट में देरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें