Supreme Court recruitment : सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने मांगे जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के 80 पदों पर आवेदन

दसवीं पास होने के साथ पाककला की जानकारी रखनेवाले युवाओं को सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया सरकारी नौकरी से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | August 19, 2024 3:10 PM

Supreme Court recruitment : सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ओर से जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग की जानकारी रखनेवाले) के 80 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

आप कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. मान्यताप्राप्त संस्थान से कुकिंग/पाककला में न्यूनतम एक वर्षीय पूर्णकालिक डिप्लोमा अनिवार्य है. भूतपूर्व सैनिक जिनके पास मान्यताप्राप्त संस्थान से पाककला में एक वर्षीय पूर्णकालिक डिप्लोमा नहीं है, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं, बशर्ते उनके पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी पाककला/खानपान क्षेत्र में ट्रेड/योग्यता प्रमाणपत्र हो. शैक्षणिक योग्यता के अलावा उम्मीदवार के पास किसी प्रतिष्ठित होटल, रेस्तरां, सरकारी विभाग या उपक्रम में खाना पकाने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए. 

इसे भी पढ‍़ें : AIIMS Patna recruitment 2024 : एम्स पटना में सीनियर रेजिडेंट की 76 वेकेंसी, ऐसे करें आवेदन

इसे भी पढ‍़ें : GAIL recruitment : गेल (इंडिया) लिमिटेड करेगा नॉन एग्जीक्यूटिव 391 पदों पर नियुक्ति

आयु सीमा

आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त, 2024 के अनुसार की जायेगी. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.

वेतनमान 

चयनित उम्मीदवारों को बेसिक पे के साथ वेतन मैट्रिक्स का स्तर-3 के अनुसार 21,700 रुपये एवं नियमों के तहत स्वीकार्य सामान्य भत्ते दिये होंगे. एचआरए सहित भत्तों की मौजूदा दर के अनुसार अनुमानित सकल वेतन 46210 रुपये प्रतिमाह होगा.

चयन प्रक्रिया

जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें जनरल नॉलेज के मल्टीपल च्वाइस (ऑब्जेक्टिव टाइप) के 30 अंक के प्रश्न एवं 70 अंक के कुलिंग कुलिनरी आर्ट संबंधी प्रश्न पूछे जायेंगे. लिखित परीक्षा पास करनेवाले अभ्यर्थियों को 70 अंकों का स्किल टेस्ट एवं 30 अंकों का इंटरव्यू भी क्वालीफाई करना होगा. 

आवेदन शुल्क

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग/ ईएसएम/ एफएफ के आश्रित/ विधवा/ तलाकशुदा महिलाएं/ न्यायिक रूप से अलग हुई महिलाएं (पुनर्विवाहित नहीं) के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है.

ऐसे करें आवेदन

अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 
अंतिम तिथि : 12 सितंबर, 2024. 
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3ec0490f1f4972d133619a60c30f3559e/uploads/2024/08/2024081783.pdf

Next Article

Exit mobile version