Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर UGC का तोहफा, कई फेलोशिप के साथ रिसर्च अनुदान शुरू करने का एलान

Teachers Day 2022: यूजीसी की ओर से शिक्षक दिवस के मौके पर तीन शोध अनुदान और दो फेलोशिप कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं. इस योजनाओं को 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के मौके पर यूजीसी के चेयरमैन लॉन्च करेंगे.

By Agency | September 4, 2022 10:07 PM

Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस के मौके पर यूजीसी ने एक अहम घोषणा की है. यूजीसी ने कहा है कि शिक्षक दिवस के खास दिन वो कई फेलोशिप एवं शोध अनुदान की शुरुआत करेगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC, यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा है कि आयोग शिक्षक दिवस के मौके पर एकल बालिका संतान और सेवानिवृत्त शिक्षकों समेत अन्य के लिए पांच फेलोशिप एवं शोध अनुदान की शुरुआत करेगा.

अनुसंधान की पहल को मिलेगा बढ़ावा: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से घोषित किए जाने वाली योजनाओं से उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुसंधान की पहल को बढ़ावा देने में काफी मदद मिलेगी. बता दें, यूजीसी की ओर से शिक्षक दिवस के मौके पर तीन शोध अनुदान और दो फेलोशिप कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं. इस योजनाओं को 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के मौके पर यूजीसी के चेयरमैन लॉन्च करेंगे.

सोमवार को जो पांच योजनाएं शुरू की जाएगी, वे हैं-

  • एकल बालिका संतान के लिए ‘सावित्री ज्योतिराव फुले फेलोशिप

  • डॉ. राधाकृष्णन यूजीसी पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप

  • सेवानिवृत्त शिक्षक फेलोशिप

  • सेवारत शिक्षक अनुसंधान अनुदान

  • भर्ती किये गये नये शिक्षकों के लिए ‘डॉक्टर डी एस कोठारी अनुसंधान’ अनुदान

सेवानिवृत्त संकाय सदस्यों के लिए फेलोशिप: सेवानिवृत शिक्षक फेलोशिप’ सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों को शोध के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया जा रहा है. इसके तहत 100 स्थान हैं और फेलोशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 50000 रुपये तथा सालाना 50000 रुपये आकस्मिक निधि के रूप में दिये जाएंगे.

सेवाकालीन शिक्षक अनुसंधान अनुदान: सेवारत शिक्षक अनुसंधान अनुदान’ में नियमित नियुक्त शिक्षकों को शोध के मौके दिये जाएंगे. इसमें 200 चयनित उम्मीदवारों को दो साल के लिए 10-10 लाख रुपये दिये जाएंगे.

डॉ डीएस कोठारी शोध अनुदान: नवनियुक्त शिक्षकों से जुड़े ‘डॉ. डी एस कोठारी शोध अनुदान’ नियमित रूप से नियुक्त शिक्षकों के लिए है. इसके तहत 132 चयनित उम्मीदवारों को दो साल के लिए 10-10 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया जाएगा.

डॉ राधाकृष्णन यूजीसी पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप: डॉ. राधाकृष्णन यूजीसी पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप’ के तहत भारतीय विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में भाषाओं समेत विज्ञान, अभियांत्रिकी, प्रौद्योगिकी, मानविकी और समाज विज्ञान में उच्च अध्ययन एवं शोधन के लिए एक मौका प्रदान किया जाएगा. इसमें 900 सीट हैं, जिनमें से 30 फीसद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपये प्रतिमाह फेलोशिप तथा 50000 रुपये सालाना आकस्मिक राशि दी जाएगी.

Also Read: Teachers Day पर करें इन पांच स्टॉक पर निवेश, होगा तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट सुमित बगड़िया ने कही ये बात

Next Article

Exit mobile version