Sarkari Naukri: प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा 11 दिसंबर को, 11000 से अधिक है वैकेंसी

Sarkari Naukri: टेट की परीक्षा का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए आया बड़ा फैसला. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि अगले टेट की परीक्षा दिसंबर के दूसरे सप्ताह यानि 11 दिसबंर को होगी. 11000 से अधिक लोगों को मिलेगा मौका. काली पूजा के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2022 3:56 PM

Sarkari Naukri: टेट की परीक्षा (TET Exam) का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिये आया बड़ा फैसला. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु (Bratya Basu) ने कहा कि अगली टेट (TET) की परीक्षा दिसंबर के दूसरे सप्ताह यानि 11 दिसबंर को होगी. 11000 से अधिक लोगों को मिलेगा मौका. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने पहले सूचित किया था कि टेट यानी प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी. काली पूजा के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. करीब 11000 के आसपास वैकेंसी है. शिक्षा बोर्ड ने पहले सूचित किया था कि टीईटी या प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी. इस बीच, कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने वंचित 252 परीक्षार्थियों को नौकरी देने का आदेश दिया है.

Also Read: कोल स्मगलिंग केस में ईडी ने बंगाल एसटीएफ के ADG को भेजा समन, 28 सितंबर को ज्ञानवंत सिंह को बुलाया
बैठक  के बाद आया फैसला 

प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की समिति की एक उच्च स्तरीय बैठक की गई थी. बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया था कि दिसंबर में टेट की परीक्षा ली जाएगी. हालांकि कोर्ट की ओर से फैसला लिया गया था कि जल्द से जल्द टेट की परीक्षा ली जाएं. लेकिन बैठक के दौरान तय किया गया है कि परीक्षा दिसंबर में कराई जाएगी. बोर्ड की ओर से कोर्ट को सूचित किया जाएगा कि प्राथमिक शिक्षा बोर्ड निर्देशों का पालन नहीं कर पा रही है और दिसबंर में टेट की परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है.

Also Read: बदला लेने में विश्वास नहीं करती, वरना कई माकपा नेता जेल में होते, CPI (M) पर ममता बनर्जी का बड़ा हमला
शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री व कई अधिकारी हुए गिरफ्तार

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में कई मंत्री व अधिकािरयों के खिलाफ सीबीआई की ओर से कार्रवाई की जा रही है. शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़े लगभग 10 मामलों में सीबीआई जांच का आदेश दिया था. सीबीआई और ईडी की जांच के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सहित शिक्षा विभाग और एसएससी से जुड़े कई अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं और करोड़ों रुपये के घोटाला का खुलासा भी समाने आया है. गौरतलब है कि हाईकोर्ट की ओर से निर्देश दिया गया है कि प्राथमिक शिक्षा बोर्ड को राज्य के करीब 59,000 प्राथमिक शिक्षकों की जानकारी के साथ 30 नवंबर तक मेरिट सूची प्रकाशित करनी होगी.

Also Read: West Bengal: कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा आदेश 59,000 प्राथमिक शिक्षकों की मेरिट लिस्ट 30 नवंबर तक करें जारी

Next Article

Exit mobile version