एएसबीएम विवि ने मलयेशिया के साथ शुरू किया एमबीए पाठ्यक्रम
एएसबीएम विश्वविद्यालय ने यूनिवर्सिटी आॅफ नोटिंघम मलयेशिया के साथ मिल कर एमबीए सेमेस्टर अबॉर्ड प्रोग्राम शुरू किया है. किसी विश्वविद्यालय का भारत में यह पहला पाठ्यक्रम है.
भुवनेश्वर : एएसबीएम विश्वविद्यालय ने यूनिवर्सिटी आॅफ नोटिंघम मलयेशिया के साथ मिल कर एमबीए सेमेस्टर अबॉर्ड प्रोग्राम शुरू किया है. किसी विश्वविद्यालय का भारत में यह पहला पाठ्यक्रम है. एएसबीएम विश्वविद्यालय देश का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है, जो स्कूल ऑफ बिजनेस, स्कूल ऑफ एकाउंटेंसी और स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन का संचालन करता है. इसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड सौ फीसदी है. यह जल्द ही सूचना प्रौद्योगिकी, समाज विज्ञान, अर्थशास्त्र, कानून और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में कई और संस्थान शुरू करेगा. यह विश्वविद्यालय रिसर्च और डेवलपमेंट पर जोर देता है तथा कई मैनेजमेंट से जुड़ा रिसर्च जरनल प्रकाशित करता है.