अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होनेवाली केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी-2020) के आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गयी है. देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र अब 23 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सीयूसीईटी 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2020 थी. अगर आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो आपके पास अब भी मौका है. इस कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए अब अभ्यर्थी 23 मई, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
देश के 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं चार राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाली इस प्रवेश परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा. पूर्व में जारी नोटिफिकेशन अनुसार, सीयूसीईटी-2020 का आयोजन मई-जून में होना था. यूजी कोर्सेज के लिए एंट्रेंस टेस्ट 30 मई को, पीजी के लिए 31 मई को, रिसर्च प्रोग्राम्स के लिए 6 और 7 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया है.
सीयूसीईटी-2020 के लिए छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. सीयूसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं. वेबसाइट : https://cucetexam.in/
इंटीग्रेटेड/ यूजी एवं पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित सीयूसीईटी ऑफलाइन (ओएमआर) प्रणाली में आयोजित की जायेगी. रिसर्च प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित की जाएगी. कोर्स के अनुसार परीक्षा के पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.