जानिए कब जारी हो सकता है JEE Main exam 2020 का एडमिट कार्ड

देश के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड को कोविड-19 के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था.

By Shaurya Punj | April 17, 2020 5:21 AM
an image

देश के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड को कोविड-19 के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 17 मई को आयोजित होनी थी. जेईई-एडवांस्ड, 2020 के आयोजन संस्थान आईआईटी दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अप्रैल में निर्धारित जेईई (मुख्य) स्थगित कर दी गयी है.

अत: 17 मई को प्रस्तावित जेईई (एडवांस्ड) को स्थगित किया जाता है और इसका कार्यक्रम जेईई (मुख्य) के बाद पुन: निर्धारित किया जाएगा. जेईई (एडवांस्ड) के माध्यम से देश के 23 आईआईटी में प्रवेश दिया जाता है.

संभावना जताई जा रही है कि 3 मई को लॉकडाउन खुलने के बाद कार्ड जारी किया जा सकता है. हालांकि अभी इस संबंध में एनटीए की ओर से कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. बता दें कि जेईई मेन एग्जाम अप्रैल 2020 की परीक्षाएं 5,7,9 वीं और 11 वीं अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली थीं.

देश भर में कोरोना वायरस की वजह से तमाम परीक्षाएं पहले रद्द हो चुकी हैं. इनमें सीबीएसई, यूपी बोर्ड, आईसीएससी समेत प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं.

Exit mobile version