profilePicture

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 15 से 20 जून तक, आवेदन 16 अप्रैल तक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट) 15 से 20 जून 2020 तक होगी. इसके लिए एनटीए ने पूर्व में ही फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है.ऑनलाइन फॉर्म अब 16 अप्रैल 2020 तक भरे जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 4:46 AM
an image

रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट) 15 से 20 जून 2020 तक होगी. इसके लिए एनटीए ने पूर्व में ही फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. ऑनलाइन फॉर्म अब 16 अप्रैल 2020 तक भरे जायेंगे. शुल्क 17 अप्रैल तक देना होगा. सामान्य व अनारक्षित केटेगरी के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क एक हजार रुपये, इब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए 500 रुपये, एससी/एसटी के लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित हैं. विद्यार्थी अपने ऑनलाइन फॉर्म को 18 से 24 अप्रैल 2020 तक करेक्शन कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 15 मई से डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा 180 मिनट यानी तीन घंटे की होगी. पहले व दूसरे पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं रहेगा. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी. रिजल्ट रांच जुलाई 2020 को जारी होगा़

Next Article

Exit mobile version