लॉकडाउन के बीच कहीं छूट न जाएं ये आवेदन
Online Application : लॉकडाउन के चलते स्कूल, कॉलेज सब बंद हैं. जेईई (मेन) समेत कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी गयी हैं. हालांकि ऑनलाइन क्लासेस के कॉन्सेप्ट ने छात्रों को बहुत राहत दी है. कई संस्थानों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू है.
लॉकडाउन के चलते स्कूल, कॉलेज सब बंद हैं. जेईई (मेन) समेत कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी गयी हैं. हालांकि ऑनलाइन क्लासेस के कॉन्सेप्ट ने छात्रों को बहुत राहत दी है. कई संस्थानों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू है. जानें ऐसे ही कुछ संस्थानों और कोर्स के बारे में, जिनमें प्रवेश के लिए आप घर बैठे कर सकते हैं आवेदन.
कालीकट यूनिवर्सिटी के पीजी प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : कालीकट यूनिवर्सिटी, मलप्पुरम, केरल.
कोर्स : एमए, एमएससी, एमकॉम समेत कई अन्य कोर्स हैं. कोर्सेज की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
योग्यता : संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए. कोर्स के अनुसार योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे मिलेगा प्रवेश : एंट्रेंस एग्जामिनेशन के माध्यम से मिलेगा प्रवेश.
कैसे करें आवेदन : यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें.
अंतिम तिथि : 2 अप्रैल, 2020.
वेबसाइट : http://www.cuonline.ac.in/
सिक्योरिटीज मार्केट्स में करें पीजीडीएम
संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (एनआईएसएम).
कोर्स : सिक्योरिटीज मार्केट्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम एसएम).
योग्यता : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथकिसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए.
ऐसे मिलेगा प्रवेश : अभ्यर्थी के पास कैट, एक्सएटी,सीमैट, एटीएमए, मैट,जीमैट या एमएच-सीईटी में से किसी एक का स्कोर होना अवाश्यक है.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें.अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
अंतिम : 20 अप्रैल, 2020.
वेबसाइट : https://www.nism.ac.in/index.php/admissions-pgdm-2022
आईजीआईडीआर से करें एमएससी व पीएचडी
संस्थान : इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट रिसर्च(आईजीआईडीआर).
कोर्स : एमएससी (इकोनॉमिक्स), पीएचडी(डेवलपमेंट स्टडीज).
योग्यता : एमएससी के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशतअंकों में इकोनॉमिक्स में बीए/ बीएससी/ बीकॉम/ बीएससी (फिजिक्स या मैथमेटिक्स)/बीटेक/ बीई एवं 60 प्रतिशत अंकों के साथ अन्य विषयों मेंहोना चाहिए. हायर सेकेंड्री में एक विषय के तौर पर मैथ्सहोना चाहिए. पीएचडी में प्रवेश की योग्यता जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
ऐसे मिलेगा प्रवेश : ऑनलाइन टेस्ट एवं इंटरव्यू के माध्यम से प्रवेशमिलेगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करें.
अंतिम तिथि : 10 अप्रैल, 2020.
वेबसाइट : http://www.igidr.ac.in/academic-programmes/admission/