Sarkari Naukri 2024: 12वीं व ग्रेजुएशन पास के लिए हो रही है बंपर नियुक्ति, ऐसे करना है आवेदन
Sarkari Naukri 2024, TNPSC Recruitment 2024: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने राज्य सरकार के कई विभागों में ग्रुप डी के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के जरिए ग्राम प्रशासनिक ऑफिसर, जूनियर असिस्टेंट सहित कई पदों पर बहाली की जाएगी.
Sarkari Naukri 2024, TNPSC Recruitment 2024: 12वीं से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) की ओर से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आपको बता दें ग्राम प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, टाइपिस्ट, व्यक्तिगत सहायक, व्यक्तिगत सचिव, बिल कलेक्टर सहित विभिन्न पदों की कुल 6244 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
Also Read: DSP या डिप्टी कलेक्टर बनने का है मन, तो यहां करें अप्लाई
TNPSC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
-
आवेदन करने के लिए सबसे ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं.
-
वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
-
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
-
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
-
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगताव करें.
-
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.
TNPSC Recruitment 2024: आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी ग्रुप 4 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनमें ग्राम प्रशासनिक अधिकारी, फॉरेस्ट गार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस वाले फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्ट वॉचर, फॉरेस्ट वॉचर (आदिवासी युवा) के पदों को छोड़कर सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को 1 जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष पूरा नहीं होना चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
TNPSC Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता
बता दें कि, जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिग्री होनी चाहिए. अन्य पदों के लिए योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग द्वारा जारी विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.
TNPSC Recruitment 2024: जानें चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा 9 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड निर्धारित समय पर जारी कर दिया जाएगा.