NHM PUNJAB में मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए, अप्लाई करने की अंतिम तिथि आज

नेशनल हेल्थ मिशन, पंजाब के द्वारा मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है जारी किए गए वैकेंसी की संख्या 170 है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 यानि आज तक ही है, जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वो आवेदन कर लें.

By Vishnu Kumar | July 15, 2024 2:33 PM
an image

नेशनल हेल्थ मिशन, पंजाब की ओर से मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है, योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए संबंधित वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

विस्तार में

वे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश में लगे हुए हैं, और मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं उन्हें सूचित किया जाता है की नेशनल हेल्थ मिशन, पंजाब के द्वारा मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं, वो संबंधित वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है, इस भर्ती के तहत कुल जारी किए गए वैकेंसी की संख्या 170 है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 यानि आज तक ही है, जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वो आवेदन कर लें.

READ ALSO – Online Courses 2024 : ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए घर बैठें करें पढ़ाई , होगी बढ़िया कमाई

पात्रता मापदंड

योग्यता – मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए उम्मीदवार को MBBS या MD, MS की डिग्री का होना आवश्यक है.

आयु सीमा- इस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वो जल्द करें आवेदन. आवेदन की अंतिम तिथि आज. इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए इंटरव्यू से होकर गुजरना होगा. इंटरव्यू टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले nhmpinjab के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.
Exit mobile version